जीतू पटवारी के बयान के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भड़के, फूका पुतला!

उठाई CBI से जांच की मांग!

1591

जीतू पटवारी के बयान के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता भड़के, फूका पुतला!

 

Ratlam : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी (NTA) द्वारा आयोजित हो रहीं परीक्षा NEET और UGC NET मे हो रहे लगातार पेपर लीक व घोटाले का मामला सामने आया जिसके तुरंत बाद ही ABVP ने आंदोलन प्रदर्शन किए और CBI जांच की मांग की !

3 दिन पूर्व कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी ने अपनी पोस्ट कर लिखा की जहां पेपर लीक होते हैं वहां ABVP के लोग होते हैं, इस आपत्तिजनक बयान के बाद विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता ने आक्रोश में दिखाई दिए और सोशल मीडिया पर भी जमकर खरी खोटी सुनाई उसके बाद शाम को शहर के प्रमुख क्षेत्र दोबत्ती चौराहे पर विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ताओं ने पुतला फूंककर विरोध दर्ज किया।

जिसमे मुख्य रूप से प्रांत सहमंत्री रागिनी यादव, जिला संयोजक सत्यम दवे, नगर मंत्री यश पोरवाल सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें!