

AP कैडर में शामिल होने के बाद वरिष्ठ IPS अधिकारी अंजनी कुमार, अभिलाषा बिष्ट महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त
रुचि बागड़देव की रिपोर्ट
आंध्र प्रदेश सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1990 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी अंजनी कुमार और 1994 बैच की IPS अधिकारी अभिलाषा बिष्ट को आंध्र प्रदेश कैडर में औपचारिक रूप से शामिल करने के बाद राज्य में महत्वपूर्ण पदों पर नियुक्त किया है।
N Prashant: निलंबित IAS अधिकारी ने मुख्य सचिव पर किया ताजा हमला
अंजनी कुमार को महानिदेशक, कारागार एवं सुधार सेवाएं नियुक्त किया गया है । वे कुमार विश्वजीत प्रधान सचिव, गृह विभाग को इस पद के अतिरिक्त प्रभार से मुक्त करेंगे ।
इसी तरह, अभिलाषा बिष्ट को आंध्र प्रदेश सड़क सुरक्षा प्राधिकरण का अध्यक्ष नियुक्त किया गया है । हालांकि, उनकी नियुक्ति चाइल्ड केयर लीव से लौटने के बाद प्रभावी होगी, जिस पर वह अपने कैडर ट्रांसफर के तुरंत बाद चली गई थीं।
केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देशों के अनुसार तेलंगाना सरकार द्वारा अधिकारियों को कार्यमुक्त किए जाने के बाद कैडर स्थानांतरण किया गया।
सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेश के अनुसार, अंजनी कुमार को 24 फरवरी, 2025 से और अभिलाषा बिष्ट को 26 फरवरी, 2025 से आंध्र प्रदेश कैडर में शामिल किया गया है।