UP में बहु की हत्या कर ससुर ने MP में आकर लगाई फांसी,मामले में 2 राज्यों UP-MP की पुलिस जाँच में जुटी

493

UP में बहु की हत्या कर ससुर ने MP में आकर लगाई फांसी,मामले में 2 राज्यों UP-MP की पुलिस जाँच में जुटी

 

छतरपुर: छतरपुर जिले के हरपालपुर थाना क्षेत्र के सरसेड़ गांव में एक युवक ने पेड़ पर लटककर आत्महत्या कर अपनी जान देने का मामला सामने आया है। मामले में थाना टीआई पुष्पक शर्मा ने अज्ञात लाश की शिनाख्त की है।

जानकारी के अनुसार फांसी लगाने वाला मृतक ससुर ही अपनी बहू का हत्यारोपी निकला है। माले में पुलिस ने बताया कि मृतक गोपाल कुशवाहा ने पड़ोसी राज्य के महोबा जिले के महोबकंठ थाना क्षेत्र के गांव चौका में शनिवार सुबह अपने पुत्र रवि के साथ मिलकर हत्या कर दी, और हत्या के बाद मृतक ने मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के थाना हरपालपुर क्षेत्र में खेत में लगे नीम के पेड़ पर फांसी का फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। वहीं उक्त पूरे मामले में दोनों राज्यों (UP-MP) की पुलिस जांच में जुटी हुई है।