Absconding Officer Suspended : लोकायुक्त कार्रवाई के बाद मत्स्य महासंघ की फरार अधिकारी निलंबित!

167
Suspend

Absconding Officer Suspended : लोकायुक्त कार्रवाई के बाद मत्स्य महासंघ की फरार अधिकारी निलंबित!

 

Bhopal : लोकायुक्त की कार्रवाई के दौरान एक महिला अधिकारी के लिए रिश्वत ले रहे आउटसोर्स कर्मचारी की गिरफ्तारी के बाद महिला अधिकारी फरार हो गई थी। भोपाल जिला मत्स्य महासंघ की अधिकारी सुरेखा सराफ की शिकायत के बाद यह कार्रवाई हुई थी। पुलिस ने उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया और अब विभाग ने उसे निलंबित कर दिया।

मामले के अनुसार इंदौर के सदर बाजार निवासी अनवर कादरी पिता असलम खान, जो पेशे से मछली व्यवसायी हैं, ने जिला राजगढ़ के कुंडलियां डैम का मत्स्य पालन ठेका नवंबर 2024 में 7 साल के लिए लिया था। आवेदक का आरोप है कि जिला मत्स्य महासंघ की अधिकारी सुरेखा सराफ ने ठेके का काम सुचारू रूप से चलाने के लिए झूठी कार्रवाई में फंसाने की धमकी दी और शासन को रिपोर्ट भेजकर टेंडर निरस्त करने का दबाव बनाया। इसके एवज में उनसे रिश्वत की मांग की जा रही थी।

IMG 20250410 WA0016

आउटसोर्स कर्मचारी रिश्वत लेते गिरफ्तार

परेशान होकर अनवर कादरी ने इसकी शिकायत लोकायुक्त भोपाल के पुलिस अधीक्षक दुर्गेश राठौर से की। शिकायत के सत्यापन में आरोप सही पाए गए। इसके बाद लोकायुक्त ने कार्रवाई की योजना बनाई। 6 अप्रैल 2025 को पुलिस अधीक्षक, लोकायुक्त भोपाल के निर्देश पर निरीक्षक रजनी तिवारी के नेतृत्व में एक ट्रैप दल गठित किया गया। ट्रैप दल ने आरोपी मुबारिक गौरी (उम्र 40 वर्ष, पिता अब्दुल समद गौरी), जो मत्स्य महासंघ का आउटसोर्स कर्मचारी है, को अपने अधिकारी के लिए 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा।

सुरेखा सराफ और मुबारिक गौरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम का मामला दर्ज किया गया। मुख्य आरोपी सुरेखा सराफ (जिला मत्स्य महासंघ अधिकारी) और मुबारिक गौरी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण संशोधन अधिनियम 2018 की धारा 7 और 12 के तहत अपराध दर्ज किया गया है। ट्रैप दल के सदस्य में निरीक्षक रजनी तिवारी, निरीक्षक घनश्याम मर्सकोले, प्रधान आरक्षक रामदास कुर्मी, प्रधान आरक्षक नेहा परदेसी, आरक्षक मुकेश परमार, आरक्षक विनोद यादव और आरक्षक चैतन्य प्रताप सिंह शामिल रहे। आगे की जांच और कार्रवाई जारी है।