‘प्राइज’ के बाद ‘नोबेल पीस’ शुरू… अब अगले साल ट्रंप पूर्ण दावेदार…!

269

‘प्राइज’ के बाद ‘नोबेल पीस’ शुरू… अब अगले साल ट्रंप पूर्ण दावेदार…!

कौशल किशोर चतुर्वेदी

नोबेल पीस प्राइज घोषित होने के बाद ही पीस की शुरुआत हो गई है। इजरायल अब खुशी से झूम रहा है। हर तरफ जश्न का माहौल है। बात भी बड़ी है, क्योंकि 13 अक्टूबर 2025 को दो साल पुराना गाजा युद्ध खत्म हो गया और जिंदा बचे सभी इजरायली बंधक वापस लौट आए हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने हर बार की तरह इस युद्ध को भी खत्म कराने का दावा किया है। एक बार फिर ‘ट्रंप द पीसमेकर’ का दावा किया जा रहा है। इजरायल में बंधकों के रिहा होते ही दिवाली आ गई है। यहूदी जश्न में डूबे हैं। हमास संग गाजा युद्ध खत्म हो गया है। काश‌ यह कुछ दिन पहले हो जाता, तो ट्रंप की नोबेल पीस प्राइज पर कब्जा करने की मंशा पूरी हुए बिना नहीं रह पाती।

खैर यह अच्छा ही हुआ कि हमास की कैद में जिंदा बचे इजरायली बंधकों की रिहाई के साथ ही गाजा युद्ध खत्म हो गया है। इस युद्ध के खत्म होने का ऐलान अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने किया है। जिसके बाद से पूरे इजरायल में जश्न मनाया जा रहा है। इस जश्न में हर इजरायली शामिल है। सड़कों से लेकर घरों तक उत्सव का माहौल है।

इजरायल के लोग हमास की कैद से लगभग दो साल बाद रिहा हुए बंधकों का स्वागत करने के लिए उमड़े हैं। हर तरफ इजरायली झंडे फहराए जा रहे हैं। लोग खुश हैं, क्योंकि उनके बंधक वापस लौट आए हैं और जंग खत्म हो गई है। पहले फेज में 7 इजरायली बंधकों को हमास ने रेड क्रॉस पर इजरायल के अधिकारियों को सौंपा था। वहीं इजरायल वॉर रूम के एक्स अकाउंट पर जानकारी दी गई है कि बाकी के 13 जीवित बंधकों को भी हमास ने रेड क्रॉस पर इजरायली अधिकारियों को सौंप दिया है।

बंधकों की रिहाई के बाद हजारों इजरायली विशेष अवकाश प्रार्थना सभाओं के लिए नोवा स्थल पर एकत्रित हुए हैं। यह वही स्थल है जहां 7 अक्टूबर, 2023 को हमास ने कई इजरायलियों का नरसंहार किया था और सैकड़ों लोगों को बंधक बनाया था।

इजरायली नागरिक दो साल पहले हमास के हमले के दौरान बिछड़े अपने परिजनों को पाकर खुशी से झूम रहे हैं।

 

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने ऐलान किया कि “अब युद्ध खत्म हो गया है।” इसके बाद वे मिस्र रवाना हुए, जहां गाज़ा में शांति प्रक्रिया पर एक अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन है। यह सम्मेलन दो साल से जारी संघर्ष को खत्म करने के लिए आयोजित किया जा रहा है।

इजरायल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने अपने सांसदों को संबोधित करते हुए ट्रंप की खुलकर तारीफ की। उन्होंने भावुक होकर कहा कि आज का दिन भावनाओं से परिपूर्ण है। ट्रंप का नाम हमारे राष्ट्र की विरासत में हमेशा के लिए अंकित हो गया है। उन्होंने गाजा युद्ध समाप्ति का ऐलान किया। अपने भाषण में ट्रंप ने कहा कि उनका व्यक्तित्व युद्धों को रोकने वाला है।

तो यह उम्मीद की जानी चाहिए कि अगला नोबेल पीस प्राइज डोनाल्ड ट्रंप को मिलेगा। बेंजामिन नेतन्याहू प्रस्तावक बनेंगे और तब तक ट्रंप के ऐसे समर्थकों की संख्या में इजाफा हो चुका होगा। उम्मीद यह भी करें कि रूस यूक्रेन युद्ध खत्म होगा और उसमें भी ट्रंप की भूमिका सराहनीय रहेगी। और इसके साथ ही तीसरी विश्व युद्ध की आशंकाओं पर पूर्ण विराम लग जाएगा। और इस साल ‘प्राइज’ के बाद ‘नोबेल पीस’ शुरू हो गई है… अब अगले साल ट्रंप नोबेल पीस प्राइज के पूर्ण दावेदार हैं… बशर्ते स्थितियां अनुकूल बनी‌ रहें !

 

लेखक के बारे में –

कौशल किशोर चतुर्वेदी मध्यप्रदेश के वरिष्ठ पत्रकार हैं। प्रिंट और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में पिछले ढ़ाई दशक से सक्रिय हैं। पांच पुस्तकों व्यंग्य संग्रह “मोटे पतरे सबई तो बिकाऊ हैं”, पुस्तक “द बिगेस्ट अचीवर शिवराज”, ” सबका कमल” और काव्य संग्रह “जीवन राग” के लेखक हैं। वहीं काव्य संग्रह “अष्टछाप के अर्वाचीन कवि” में एक कवि के रूप में शामिल हैं। इन्होंने स्तंभकार के बतौर अपनी विशेष पहचान बनाई है।

वर्तमान में भोपाल और इंदौर से प्रकाशित दैनिक समाचार पत्र “एलएन स्टार” में कार्यकारी संपादक हैं। इससे पहले इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में एसीएन भारत न्यूज चैनल में स्टेट हेड, स्वराज एक्सप्रेस नेशनल न्यूज चैनल में मध्यप्रदेश‌ संवाददाता, ईटीवी मध्यप्रदेश-छत्तीसगढ में संवाददाता रह चुके हैं। प्रिंट मीडिया में दैनिक समाचार पत्र राजस्थान पत्रिका में राजनैतिक एवं प्रशासनिक संवाददाता, भास्कर में प्रशासनिक संवाददाता, दैनिक जागरण में संवाददाता, लोकमत समाचार में इंदौर ब्यूरो चीफ दायित्वों का निर्वहन कर चुके हैं। नई दुनिया, नवभारत, चौथा संसार सहित अन्य अखबारों के लिए स्वतंत्र पत्रकार के तौर पर कार्य कर चुके हैं।