सिंधिया के बाद उनके खास मंत्री को भी हुआ कोरोना

588
Coronavirus

सिंधिया के बाद उनके खास मंत्री को भी हुआ कोरोना

भोपाल: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना होने के बाद अब उनके समर्थक व शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भी कोरोना हो गया है। स्वयं मंत्री तोमर ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।

तीन दिन पहले वह भोपाल में केबिनेट की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। वहां उनको स्वास्थ्य गड़बड़ लगा तो डॉक्टर से परामर्श लिया।

डॉक्टर ने कोविड जांच के लिए सलाह दी थी।
गुरुवार रात को कोविड रिपोर्ट में ऊर्जा मंत्री तोमर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें उनके भोपाल स्थित बंगले पर होम आइसोलेशन में रखा है।

बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन भी कोरोना पीड़ित हो चुके हैं।