सिंधिया के बाद उनके खास मंत्री को भी हुआ कोरोना
भोपाल: केन्द्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया को कोरोना होने के बाद अब उनके समर्थक व शिवराज सरकार के ऊर्जा मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर को भी कोरोना हो गया है। स्वयं मंत्री तोमर ने ट्वीट कर अपने कोरोना पॉजिटिव होने की जानकारी दी है।
तीन दिन पहले वह भोपाल में केबिनेट की बैठक में शामिल होने पहुंचे थे। वहां उनको स्वास्थ्य गड़बड़ लगा तो डॉक्टर से परामर्श लिया।
कुछ दिनों से अस्वस्थ महसूस कर रहा था, जांच के उपरांत पता चला कोरोना पॉजिटिव हूँ। आप सभी से भी आग्रह करता हूँ जो भी मेरे संपर्क में आए हो अपनी जांच अवश्य कराए और स्वास्थ्य का ध्यान रखे।
क्षमाप्रार्थी हूँ कि-अस्वस्थ होने के कारण आपके बीच-आपकी सेवा में उपस्थित नही हो पा रहा हूँ|
— Pradhuman Singh Tomar (@PradhumanGwl) April 28, 2023
डॉक्टर ने कोविड जांच के लिए सलाह दी थी।
गुरुवार रात को कोविड रिपोर्ट में ऊर्जा मंत्री तोमर कोरोना पॉजिटिव निकले हैं। इसके बाद डॉक्टर ने उन्हें उनके भोपाल स्थित बंगले पर होम आइसोलेशन में रखा है।
बता दें कि कुछ दिनों पूर्व ज्योतिरादित्य सिंधिया के बेटे आर्यमन भी कोरोना पीड़ित हो चुके हैं।