सिंधिया के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के खंडन के बाद सरगर्मी तेज, शिवपुरी या ग्वालियर दक्षिण से प्रत्याशी बनाने की अटकलें

621
BJP’s Mission 2023: तब सिंधिया मददगार रहे,अब उनकी भूमिका क्या होगी ?

सिंधिया के विधानसभा चुनाव नहीं लड़ने के खंडन के बाद सरगर्मी तेज, शिवपुरी या ग्वालियर दक्षिण से प्रत्याशी बनाने की अटकलें

भोपाल: केंद्रीय मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया के विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अब भी सस्पेंस बरकरार है। उन्होंने मीडिया में आई उस खबर का खंडन किया है, जिसमें यह बताया गया था कि गुरुवार को भोपाल में भाजपा कोर ग्रुप की हुई बैठक में ज्योतिरादित्य सिंधिया ने विधानसभा चुनाव लड़ने से इंकार कर दिया है। सिंधिया के इस खंडन के बाद अब यह कयास लगाए जा रहे हैं कि वे विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं।

सिंधिया के नई दिल्ली स्थिति कार्यालय से इस खबर को लेकर खंडन भेजा गया। जिसमें कहा गया कि शुक्रवार सुबह से एक खबर कुछ मीडिया संस्थान के द्वारा एक खबर प्रसारित की गई। जिसमें बताया जा रहा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कल भोपाल की कोर ग्रुप की मीटिंग में स्वयं विधानसभा चुनाव लड़ने से मना किया है। यह खबर पूर्णत आधारहीन है व फर्जी है।

सिंधिया के कार्यालय से आए इस खंडन के बाद अब यह अटकलें तेज हो गई कि वे विधानसभा का चुनाव लड़ सकते हैं। भाजपा ने अपने प्रत्याशियों की दूसरी सूची में केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर, प्रहलाद पटेल, फग्गन सिंह कुलस्ते को विधानसभा चुनाव का उम्मीदवार बनाया है। इसे देखकर यह कयास लगाया जा रहा है कि सिधिया को भी शिवपुरी या ग्वालियर दक्षिण से चुनाव लड़ाया जा सकता है। शिवपुरी सीट से उनकी बुआ यशोधरा राजे सिंधिया ने चुनाव लड़ने से मना कर दिया है, जबकि ग्वालियर दक्षिण सीट पर कांग्रेस का कब्जा है।