12 दिसंबर को जयपुर में प्रदर्शन के बाद पंचायत चुनाव को लेकर कांग्रेस बनाएगी कमेटियां

535

भोपाल: पीसीसी चीफ कमलनथ द्वारा जयपुर में 12 दिसम्बर को किए जाने वाले प्रदर्शन के बाद प्रदेश में होने वाले पंचायत चुनावों को लेकर कांग्रेस द्वारा कमेटियां बनाई जाएंगी।

इन कमेटियों के माध्यम से जिला और जनपद पंचायतों में चुनाव जीतने वाले पार्टी के समर्थित उम्मीदवारों को स्थानीय स्तर पर सपोर्ट देने का काम किया जाएगा ताकि जनपद और जिला पंचायत अध्यक्ष पद पर कांग्रेस समर्थित नेताओं को जीतने का मौका मिल सके।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष कमलनाथ ने कल भोपाल पहुंचने के बाद पार्टी के चुनिंदा नेताओं के साथ बैठक की है। सूत्रों ने बताया कि इन नेताओं के साथ बैठक में कल होने जयपुर में पार्टी के प्रदर्शन के साथ आगामी पंचायत चुनावों को लेकर चर्चा की गई। इसमें यह तय किया गया है कि कांग्रेस कमेटियां बनाकर जिला स्तर पर समन्वय स्थापित करने का काम करेगी और इसके लिए पार्टी द्वारा हर जिले में कुछ नेताओं को अधिकृत किया जाएगा।

कुछ जिलों में इसी के मद्देनजर कमेटियों के गठन की कार्यवाही प्रदेश संगठन द्वारा की भी जा चुकी है। शेष जिलों में जयपुर के 12 दिसम्बर के प्रदर्शन के बाद पंचायत चुनाव संबंधी कमेटियों का गठन किया जाएगा और कांग्रेस की जीत को लेकर स्थानीय नेताओं को जिम्मेदारी सौंपी जाएगी।