कोरोना काल के दो वर्ष के बाद भक्तिभाव से निकली गंगाजल धार्मिक यात्रा

1203

Khargone: खरगोन में आज श्रावण माह के दूसरे सोमवार को कोरोना काल के दो वर्ष के बाद भक्तिभाव से निकली गंगाजल धार्मिक यात्रा में श्रदालुओ का सैलाब उमडा।

तिरुपति बालाजी भक्त मंडल और विधायक रवि जोशी मित्रमंडल पिछले 7 वर्षो से गंगाजल धार्मिक यात्रा शहर में निकाल रहा है। श्रवण माह के पहले गंगाजल घर घर पहुंचता है लेकिन चुनाव आचार संहिता के चलते आज शहर में हरिद्वार से पहुंचे गंगाजल की शहर में भव्य शोभा यात्रा निकाली गई। इस दौरान हर हर गंगे और बम बम भोले के जयघोष से शहर गूंज उठा। सावन महिने मैं शहर के घर घर गंगाजल पहुंचे इस संकल्प को लेकर गंगाजल धार्मिक यात्रा निकलती है लेकिन पिछली दो वर्ष से कोरोना के चलते गंगाजल यात्रा नही निकल पाई थी।

चुनाव आचार संहिता समाप्त होते ही सावन माह के दूसरे सोमवार को आज श्रीराम धर्मशाला, बस स्टैंड और राधावल्लभ मार्केट होते हुए गौरीधाम सुभिषि अस्पताल पहुंची। इस दौरान तिरुपति बालाजी भक्त मंडल के संयोजक रवि जोशी की अगुवाई में विधि विधान से पूजा अर्चना कर गंगाजल वितरण और महा प्रसादी का आयोजन हुआ। विधायक रवि जोशी का कहना था की पिछले दो वर्षो से कोरोना काल के चलते यात्रा निकल नही पाई थी। इस वर्ष भक्तो मैं उत्साह है।

हर घर में सावन माह में गंगाजल पहुंचे इस उद्देश्य को लेकर 7 वर्षो से गंगाजल धार्मिक यात्रा का आयोजन होता है। सुख शांति समृद्धि हर घर में खुशी हो क्षेत्र का विकास हो इस कामना को लेकर धार्मिक आयोजन होता है।