राजस्थान में भाजपा कांग्रेस के मध्य, ज़ुबानी जंग के बाद अब पोस्टर वार 

पोस्टरो में फोटो छपे किसान माधौराम ने कहा कि मैरी कोई ज़मीन नीलाम नही हुई ..

387

राजस्थान में भाजपा कांग्रेस के मध्य, ज़ुबानी जंग के बाद अब पोस्टर वार 

गोपेंद्र नाथ भट्ट की रिपोर्ट 

राजस्थान में भाजपा कांग्रेस के मध्य ज़ुबानी जंग के बाद अब पोस्टर वार भी शुरू हो गया है। इस दौरान एक दिलचस्प क़िस्सा सामने आया है जिसमें भाजपा ने अपने पोस्टरो में एक किसान माधौराम की तस्वीर छापकर कहा है कि 19 हजार किसानों की ज़मीन नीलाम ….

 

 

इस पोस्टर के विरोध में जैसलमेर के किसान माधौराम ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से शनिवार को उनके सरकारी निवास पर मुलाकात कर बताया कि उसकी कोई जमीन नीलाम नहीं हुई है। जब कि भाजपा ने अपने पोस्टरो में तस्वीर छापकर कहा है कि प्रदेश में 19 हजार किसानों की जमीन नीलाम हो गई है ।

किसान माधौराम ने भाजपा पर आरोप लगाते हुए कहा कि राजस्थान के किसानों को बदनाम करने के लिए उनकी फर्जी फोटो छापी गई है जब कि किसी की कोई जमीन नीलाम नहीं हुई है, उसे और उसके परिवार के सदस्यों को तों सरकार से पेंशन भी मिल रही है।

 

उल्लेखनीय है कि भाजपा ने उक्त किसान का फोटो छाप कर कहा है कि इस किसान ने बैंक से ऋण लिया था और नहीं चुकाया तो जमीन नीलाम कर दी गई। पूरे प्रदेश में इसके पोस्टर लगे हुए हैं।

 

किसान माधौराम ने मुख्यमंत्री से प्रदेश भर में लगे उनके फोटो पोस्टर को हटवाने की अपील की जिस पर मुख्यमंत्री ने उन्हें फोटो पोस्टर को हटवाने का आश्वासन भी दिया है।