पश्चिम बंगाल, असम के बाद अब त्रिपुरा में हुआ MP ATS की सूचना पर मामला दर्ज

रतलाम में चल रही राजस्थान पुलिस की RDX सर्च

945

भोपाल: पश्चिम बंगाल, असम के बाद त्रिपुरा में भी MP ATS मध्य प्रदेश एटीएस के इनपुट पर आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश(जेएमबी) के सदस्यों के खिलाफ पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इधर रतलाम में भी RDX की तलाश में राजस्थान पुलिस पिछले तीन दिनों से सक्रिय है। कई जगहों पर उसने छापे भी डाले हैं।

भोपाल के ऐशबाग और विदिशा के नटेरन से पकड़ाये आतंकी संगठन जमात-ए-मुजाहिद्दीन बांग्लादेश(जेएमबी) के सदस्य भले ही जेल चले गए हों, लेकिन प्रदेश एटीएस की पूछताछ में उन्होंने कई खुलासे किए है। इन खुलासों के आधार पर लगातार अन्य प्रांतों में जेएमबी के खिलाफ प्रकरण दर्ज हो रहे हैं। हाल ही में त्रिपुरा जिले के सिपाहीजाला जिले में भी जेएमबी के आंतकियों के खिलाफ प्रकरण दर्ज हुआ है। त्रिपुरा में रहा एक बांग्लादेशी भोपाल भी आया था।

NIA करेगा जांच-
जेएमबी के तार मध्य प्रदेश सहित चार प्रांतों से जुड़ने के बाद अब इसकी जांच एनआईए करेगा। एनआईए ने इस संबंध में जिला कोर्ट को सूचना दे दी है। इसके बाद उसकी टीम प्रदेश एटीएस के चीफ से भी मिल चुकी है। जल्द ही एनआईए की टीम एटीएस से पूरी जांच रिपोर्ट सहित जब्त सामग्री अपने कब्जे में कर आगे की विचेचना करेगी।

रतलाम में फिर छापा डालने आएगी राजस्थान पुलिस
इधर राजस्थान पुलिस को आरडीएक्स की तलाश हैं। वहां की पुलिस ने रतलाम के रहने वाले आधा दर्जन लोगों को गिरफ्तार किया है, इनमें से तीन आतंकी आरडीएक्स के साथ राजस्थान में पकड़ाए थे। ये सभी आतंकी आरडीएक्स को लेकर पुलिस को लगातार गुमराह कर रहे हैं। इस कारण राजस्थान पुलिस पिछले तीन दिनों से कई जगहों पर आरडीएक्स की तलाश कर रही है। हालांकि गुरुवार को राजस्थान पुलिस की टीम रतलाम से चली गई, लेकिन उसे आरडीएक्स नहीं मिल सका, इसलिए ऐसा माना जा रहा है कि वह एक-दो दिन में फिर से रतलाम में छापा डालने के लिए आ सकती है।