Again Silent Attack : काम करते हुए पेंटर के सीने में दर्द हुआ, कुछ देर में मौत हुई! 

शहर में इस तरह की कई घटनाएं हुई, कारण पता नहीं!

1008

Again Silent Attack : काम करते हुए पेंटर के सीने में दर्द हुआ, कुछ देर में मौत हुई! 

 

Indore : एक पेंटर को काम करते हुए अचानक सीने में दर्द हुआ और वह एक बाल्टी पर बैठ गया। फिर वह बाल्टी से गिर पड़ा और उसकी मौत हो गई। इस घटना का एक वीडियो भी सामने आया, जिसमें नजर आ रहा है कि वह पुताई का काम कर रहा है। पुताई के काम के दौरान बाल्टी पर बैठा था, इसी दौरान अचानक से वह पीछे की ओर गिर गया फिर उठ ही नहीं पाया। शहर में इस तरह की कई घटनाएं हुई, जब कम उम्र वालों को अचानक सीने में दर्द हुआ। वे कुछ समझ पाते इसके पहले ही उसकी मौत हो गई।

इंदौर में युवाओं की हार्ट अटैक के कारण मौत के मामले लगातार सामने आ रहे हैं। घटना के बारे में चंदन नगर पुलिस ने बताया कि आशीष (28 साल) पुत्र मुन्नालाल सिंह इंदौर के स्कीम नंबर 71 का निवासी है। वह ठेकेदार हरीलाल पेटवाल के साथ दस्तूर गार्डन के पास एक साइट पर काम कर रहा था। तीन-चार और कर्मचारी भी काम कर रहे थे। कर्मचारियों ने बताया कि काम करते वक्त आशीष अचानक ही नीचे एक बाल्टी पर बैठा और कुछ देर बाद गिर गया।

उसे गिरता देख काम करने वाले साथी उसे तुरंत अस्पताल ले गए। लेकिन, रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि आशीष के पिता की भी हार्ट अटैक के कारण ही मौत हुई थी। यदि समय पर युवक को सीपीआर मिल जाती तो उसकी जान बच सकती थी।

 

सीसीटीवी कैमरे खंगाले गए

आशीष की अभी शादी नहीं हुई थी। उसके परिवार में बड़ा भाई मनीष है। पिता की कुछ साल पहले हार्ट अटैक से ही मौत हुई थी। घटना को लेकर पुलिस ने आसपास के सभी सीसीटीवी कैमरों को खंगाला। इसके साथ ही पुलिस ने सभी के बयान दर्ज कर लिए।