राजस्थान में अग्र कल्याण बोर्ड का गठन होगा-राज्य मंत्री सुभाष गर्ग

हर जिले से एक-एक विधायक अग्रवाल समाज का होना चाहिए,अग्र महाकुंभ 2023 में अग्रवाल समाज ने प्रदेश की राजधानी जयपुर से भरी हुंकार

475

राजस्थान में अग्र कल्याण बोर्ड का गठन होगा-राज्य मंत्री सुभाष गर्ग

जयपुर से गोपेंद्र नाथ भट्ट की विशेष रिपोर्ट

जयपुर: राजस्थान के राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने प्रदेश में अग्र कल्याण बोर्ड का गठन किए जाने का भरौसा दिया है।

उन्होंने राजस्थान की राजधानी और विश्व पर्यटन नक्षे पर पिंक सिटी के रूप में विख्यात जयपुर में रविवार को जयपुर के विद्याधर नगर में आयोजित अग्र महाकुंभ 2023 में अग्रवाल समाज के महाकुंभ में लाखों की संख्या में मौजूद अग्रवाल समाज बंधुओं के समक्ष यह बात कही।

राज्य मंत्री सुभाष गर्ग ने अगर कल्याण बोर्ड गठन किए जाने की मांग के जवाब में बताया कि वे इस संबंध में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करके आए हैं और राज्य में शीघ्र ही इस बोर्ड का गठन किया जाएगा।

राज्य मंत्री गर्ग और समारोह में मौजूद विधायकों नोहर विधायक अमित चाचान एवं नीम का थाना विधायक सुशील मोदी का इसके लिए आभार व्यक्त किया गया।भाजपा विधायक और पूर्व मंत्री कालीचरण सराफ ने कहा भाजपा सत्ता में आई तो सर्व प्रथम इस आयोग का गठन करेंगी।

WhatsApp Image 2023 07 23 at 6.31.48 PM

समारोह में अग्रवाल समाज के राष्ट्रीय अध्यक्ष गोपाल शरण गर्ग, हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञान चंद गुप्ता, उत्तर प्रदेश सरकार में मंत्री, पश्चिम क्षेत्र अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष के के गुप्ता, पूर्वी क्षेत्र अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष गिरीश गुप्ता, समारोह के मुख्य संयोजक आनंद गुप्ता, स्वागत अध्यक्ष राजेंद्र केडिया, सीताराम गुप्ता आदि मंचासीन रहे।

समारोह को संबोधित करते हुए पश्चिम क्षेत्र अग्रवाल सम्मेलन के प्रदेश अध्यक्ष केके गुप्ता ने सभी समाज जनों को हाथ ऊंचा करा कर “हम सब एक हैं” का नारा लगवाया। उन्होंने समाज के बंधुओं से कहा कि यह महाकुंभ समाज में सेवा का भाव प्रकट करने, शक्ति को जगाने के लिए आयोजित किया गया है और यह मान लें कि “अभी नहीं तो कभी नहीं” वाला सिद्धांत हम पर लागू हो सकता है। आज अगर हमने आवाज उठाने में कमी रख दी तो भविष्य में विभिन्न राजनीतिक दल हमारे समाज का केवल इस्तेमाल करेंगे। इसलिए हमारा समाज “अग्र कल्याण बोर्ड” के गठन की भी मांग रखता है। हमारे हक को हमें लड़कर अपनी ताकत दिखाकर ही हासिल करना होगा। कोई हमें थाली में परोस कर हमारा अधिकार नहीं देगा। राजनीतिक दल हमें आगे आने नहीं देना चाहते उन्हें डर है कि हम एक बार आगे आ गए तो फिर हमेशा आगे ही बढ़ते जाएंगे इसलिए ऐसे राजनीतिक दलों को जो षडयंत्रपूर्वक अग्रवाल समाज को राजनीति में आगे नहीं आने देना चाहते हैं उनको हम पूरी ताकत से इस कार्यक्रम में अपनी सहभागिता प्रदान कर एक जुट होकर आवाज उठाकर जवाब देंगे। इसके साथ ही आज हम जो संकल्प लेते हैं कि प्रदेश के प्रत्येक जिले से एक-एक विधायक हमारे अग्रवाल समाज से होना चाहिए।

WhatsApp Image 2023 07 23 at 6.31.49 PM

उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हमारा समाज सिर्फ वोट बैंक बनकर नहीं रह जाए बल्कि वोट और चंदा उसी को दिया जाएगा, जो अग्रवालो को राजनीति में नेतृत्व प्रदान करेगा। आज अग्रवाल समाज प्रदेश में 80 लाख से एक करोड़ की तादाद में हैं, जिसके दम पर सरकार बनती है, राजनीतिक दल हम से आर्थिक सहायता लेते हैं। वोट लेते हैं और उसके बाद शोषण भी हमारा ही करते हैं। अब सरकारों को हमारे समाज को उचित मान-सम्मान और सत्कार देना होगा क्योंकि हमारा समाज वह समाज है जो देश दुनिया को चलाने की ताकत रखता है। हमारा समाज बड़े-बड़े उद्योग धंधे व्यापार लगाता है तो उसमें काम देख कर देश के नागरिक को रोजगार और उसकी आजीविका चलाने का अवसर देता है।

उन्होंने कहा कि आज समाज का युवा वर्ग बड़े प्रशासनिक अधिकारी पदों पर नहीं पहुंच पाता है। इसके भी कहीं ना कहीं कमी समाज की ही झलकती है कि हम हमारे युवा पीढ़ी को आगे नहीं बढ़ा रहे हैं जो देश की दिशा और दशा बदलने की हैसियत रखता है। जो समाज संगठित नहीं है उसका कोई अस्तित्व नहीं है। इस बात को हमें गंभीरता से लेना होगा। आज हम देख रहे हैं कि हमारा समाज हत्या अपहरण चोरी डकैती से भारी पीड़ित है परंतु इसके मूल कारण में नहीं जा रहे हैं। उन्होने कहा कि आज हम सुरक्षित नहीं हैं यह हम बहुत अच्छी तरह से जानते हैं आजादी के इतने वर्षो बाद भी हम अभी तक अपने आप को सुरक्षित महसूस नहीं करते है। यह केवल और केवल संगठनात्मक दृष्टि से मजबूत नहीं होने के कारण हो रहा है आज हमारा समाज धर्म और सेवा के नाम से जाना जाता है। चाहे किसी भी प्रकार की हमसे वक्त कल को ले गौ सेवा हो चाहे धर्मशालाएं हो चाहे मंदिर हो चाहे हॉस्पिटलों हर क्षेत्र में हमारे समाज का बहुत बड़ा योगदान है परंतु इन सब के बावजूद भी संगठनात्मक दृष्टि से काफी कमजोर है। अब समय आ गया है हमें संगठित होने का अन्यथा इसका हर्जाना हमें भारी नुकसान एवं हर क्षेत्र में उठाना पड़ेगा। जिसके लिए समाज का हर एक व्यक्ति जिम्मेदार होगा सारे मतभेदों को भूलकर दूसरे समाजों की तरह एकत्रित होकर एक नया अग्रवाल समाज खड़ा करना होगा।