Agent Recovery From Buses : ‘सरवटे’ पर एजेंटी वसूली को लेकर पुलिस सख्त

बस स्टैंड परिसर में कोई एजेंट नहीं आएगा, सिर्फ कर्मचारी ही रहेगा

811

Indore : सरवटे बस स्टैंड पर एजेंटी की शिकायतें मिलने के बाद ADCP (Zone-3) राजेश रघुवंशी ने ने बस आपरेटरों की बैठक बुलाई। उन्हें स्पष्ट रूप से कहा है कि अवैध वसूली को प्रोत्साहित नहीं करें और तुरंत पुलिस को सूचना दें। कर्मचारियों को परिचय पत्र दें। आपराधिक प्रवृत्ति वालों को काम पर नहीं रखें।

पलासिया स्थित कंट्रोल रूम पर मंगलवार को सरवटे बस स्टैंड से संचालित होने वाली बसों के ऑपरेटर व प्रबंधकों की बैठक पुलिस अधिकारियों ने ली और उन्हें आवश्यक निर्देश दिए। ADCP ने आपरेटरों से साफ़ कहा कि बस स्टैंड क्षेत्र में एजेंट नहीं आएगा, सिर्फ कर्मचारी ही रहेगा। उसका भी पुलिस वेरिफिकेशन होगा। उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों सरवटे बस स्टैंड वसूली कांड में छोटी ग्वालटोली थाने के पांच पुलिसकर्मियों पर गाज गिरी थी। पुलिस ने बैठक में निर्देश दिए कि बसों का परमिट अनुसार समय पर आगमन व प्रस्थान होगा।

बस आपरेटर के सुपरवाइजर अपना परिचय पत्र साथ रखेंगे, जो स्टैंड प्रबंधक द्वारा जारी किया जाएगा। कोई भी ऑपरेटर किसी प्रकार की अवैध वसूली को प्रोत्साहित नहीं करेगा। किसी बाहरी व्यक्ति का उपयोग बसों में सवारी भरने में नहीं होगा। बस ऑपरेटर किसी भी प्रकार की अवैध वसूली करने वालों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई के लिए प्रबंधक व पुलिस को सूचित करें। प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के कर्मचारियों की व्यवस्था बनाए रखने में समय सारणी अनुसार उपयोग किया जाएगा। यात्रियों तथा उनके सामान की सुरक्षा पुलिस और प्राइवेट सुरक्षा एजेंसी के सहयोग से होगी।

बस आपरेटरों के सुपरवाइजरों का पुलिस सत्यापन कराया जाए, उसके बाद ही वह कार्य संपादित करेंगे। पुलिस ने कहा कि सरवटे बस स्टैंड क्षेत्र में एजेंटी के नाम पर अवैध वसूली बर्दाश्त नहीं होगी। बस स्टैंड पर फिलहाल 36 सुरक्षाकर्मी व्यवस्था संभाल रहे है। शिकायत मिली है कि सुरक्षाकर्मी सक्रिय रूप से ड्यूटी नहीं करते हैं। AICTSL बस वालों को इस संबंध में व्यवस्था सुधारने और युवा सुरक्षाकर्मियों की तैनाती के लिए कहा है।

अवैध वसूली में चार पर केस
वहीं रेलवे स्टेशन के सामने बस की एजेंटी के नाम पर अवैध वसूली करने व धमकाने के मामले में फरियादी सतीश सोनकर निवासी विनोबा नगर ने शिकायत की। इस पर छोटी ग्वालटोली पुलिस ने सोमवार को आरोपित राजा, कपिल सोनकर, गब्बर व सूरज के खिलाफ विभिन्न धाराओं में केस दर्ज किया है।