ग्रैस हैरिस की आक्रामक फिफ्टी, 26 गेंद पर बनाये 59 रन
मुंबई: विमेंस प्रीमियर लीग के रोमांचक मुकाबले में यूपी वॉरियर्ज ने गुजरात जायंट्स को 3 विकेट से हरा दिया। यूपी को आखिरी 18 बॉल पर 33 रन की जरूरत थी। टीम की बैटर ग्रैस हैरिस ने आक्रामक फिफ्टी जड़ी और यूपी को जीत दिला दी। उन्होंने 26 बॉल पर नाबाद 59 रन बनाए। गुजरात की किम गार्थ ने 5 विकेट लिए।हैरिस ने आखिर में सोफी एक्लेस्टन (22*) के साथ नाबाद 70 रन की पार्टनरशिप की। इन दोनों से पहले वॉरियर्ज से किरण नवगिरे ने 53 रन की पारी खेली थी।
किम गार्थ ने लिए 5 विकेट
किम गार्थ ने एक ही ओवर यूपी की 3 बैटर्स को पवेलियन भेजा। तीसरे ओवर की पहली बॉल पर कप्तान एलिसा हीली को आउट कराने के बाद ओवर की पांचवीं और छठी बॉल पर श्वेता सेहरावत और ताहलिया मैक्ग्राथ को भी चलता कर दिया। 14वें ओवर में मानसी जोशी ने दीप्ति शर्मा को बोल्ड कर गुजरात की गेम में वापसी कराई। पारी के 13वें ओवर में किम गार्थ ने किरण नवगिरे और सिमरन शेख को पवेलियन भेजा। इसके साथ ही उन्होंने अपने 5 विकेट भी पूरे किए।
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात ने पावरप्ले में 45 रन बनाए, लेकिन टीम के 2 विकेट भी चले गए। तीसरे नंबर पर उतरीं हरलीन देओल ने पहले एश्ले गार्डनर और फिर दयालन हेमलता के साथ पारी संभाली। हरलीन 46 रन बनाकर आउट हुईं।हरलीन के अलावा एश्ले गार्डनर ने 25, सब्बिनेनी मेघना ने 24, दयालन हेमलता ने 21, सोफिया डंकली ने 13, स्नेह राणा ने 9, सुष्मा वर्मा ने 9 और एनाबेल सदरलैंड ने 8 रन बनाए। वहीं, यूपी से सोफी एक्लेस्टन और दीप्ति शर्मा ने 2-2 विकेट लिए। जबकि अंजलि सर्वनी और ताहलिया मैक्ग्रा को 1-1 विकेट मिला।
पावरप्ले में गंवाए 2 विकेट
टॉस जीतकर पहले बैटिंग करने उतरी गुजरात जायंट्स ने पावरप्ले में अच्छी शुरुआत की। सोफिया डंकली और सब्बिनेनी मेघना ने पहले विकेट के लिए 34 रन जोड़े। लेकिन, चौथे ओवर में डंकली आउट हो गईं। अगले ही ओवर में मेघना भी पवेलियन लौट गईं। टीम फिर 6 ओवर में 2 विकेट के नुकसान पर 45 रन ही बना सकी।
संक्षिप्त स्कोर: गुजरात जाइंट्स 20 ओवर में 169/6 (हरलीन देओल 46, एशले गार्डनर 25; सोफी एक्लेस्टोन 2/25, दीप्ति शर्मा 2/27)।
यूपी वारियर्स: 19.5 ओवर में 175/7 (किरण नवगिरे 53, ग्रेस हैरिस 59 नंबर; किम गर्थ 5/36)