Agree to Reduce the Price : न सुई चुभेगी न वैक्सीन की कीमत

बच्चों के टीके Zycov-D की कीमत घटाने को कंपनी सहमत

599

New Delhi : दवा कंपनी जाइडस कैडिला अपने जाइकोव-डी (Zycov-D) कोविड-19 (Covid-19) टीके की कीमत 265 रुपये प्रति खुराक करने पर सहमत हो गई। लेकिन, अभी अंतिम रूप से कुछ भी तय नहीं हुआ। बिना सुई वाले जाइकोव-डी के हर टीके के लिए 93 रुपए की लागत वाले एक डिस्पोजेबल दर्द रहित जेट एप्लीकेटर की आवश्यकता होगी। यह 12 साल या उससे अधिक आयु के किशोरों को दिया जाने वाला पहला टीका है। इससे इसकी कुल कीमत 358 रुपए प्रति खुराक तक हो सकती है।

अहमदाबाद की इस दवा कंपनी ने इससे पहले अपने Covid-19 के टीके के तीन डोज के लिए 1900 रुपए का प्रस्ताव दिया था। कंपनी और सरकार की लगातार की बातचीत के बाद हर टीके की कीमत 358 रुपए तय की गई। जिसमें 93 रुपए का एक डिस्पोजेबल जेट एप्लीकेटर भी शामिल है। अभी इस मामले में अंतिम फैसला होना बाकी है। उम्मीद की जा रही है कि इसी सप्ताह ये फैसला हो जाएगा। तीन डोज को 28-28 दिनों के अंतराल पर दिया जाता है। देश में विकसित दुनिया का पहला DNA आधारित सुई मुक्त Covid-19 टीका Zycov-D को 20 अगस्त को दवा नियामक से आपातकालीन उपयोग की मंजूरी मिली थी।
सरकार अन्य बीमारियों से पीड़ित वयस्कों एवं बच्चों को जाइकोव-डी का टीका दिए जाने की खातिर रोग प्रतिरक्षण पर राष्ट्रीय तकनीकी सलाह (NGAGI) की अनुशंसाओं की प्रतीक्षा कर रही है। एनटीएजीआई कोविड-19 टीकाकरण अभियान में इस टीके को शामिल करने के लिए प्रोटोकॉल और रूपरेखा तैयार करेगी, उसके बाद ही अंतिम रूप से कुछ तय किया जाएगा।