
बाइक की टक्कर से कृषि अधिकारी की मौत
झाबुआ: जिले के राणापुर एग्रीकल्चर डिपार्टमेंट में पदस्थ कृषि अधिकारी दुलेसिंह रामसिंह सिसोदिया (50) का सोमवार शाम को एक सड़क दुर्घटना में आकस्मिक निधन हो गया। राणापुर से ड्यूटी कर शाम को वह अपनी बाइक से जोबट लोट रहे थे। उदयगढ़ से 2 किलोमीटर पहले ग्राम खुशालबयड़ी में एक बाइक पर सवार दो युवकों ने अनियंत्रित गति से सिसोदिया की बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि सिसोदिया की बाइक चकनाचूर हो गई, रिंग से टायर निकल कर अलग हो गया।
टक्कर मारने वाले युवकों को हल्की-फुलकी चोट आई जबकि कृषि अधिकारी दुलेसिंह सिसोदिया की मौके पर ही मौत हो गई। उदयगढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में प्राथमिक उपचार के बाद टक्कर मारने वाले युवक फरार हो गए।
दुर्घटनाग्रस्त दोनों बाइक पुलिस ने बरामद कर थाना परिसर में रखवा दी है। दुलेसिंह सिसोदिया का शव परीक्षण हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में रखा गया है।
दुर्घटना की सूचना के बाद परिजन भी यहां पहुंचे। जिनका रो-रो कर बुरा हाल है।
दुलेसिंह ग्राम बिलखेड़ी (जोबट) जिला अलीराजपुर के निवासी थे। उनकी पत्नी शिक्षिका है जबकि दो बेटियां और एक बेटा पढ़ाई कर रहे हैं।
इस दुखद घटना से परिवार पूरी तरह टूट गया है। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।




