मौत का सामान बेचने वाले गिरोह का 18वां आरोपी एहमद पकड़ाया!

1064
Sex Racket and Murder देह व्यापार गैंग (सेक्स रैकेट) की मुख्य सरगना 23 साल की महक यादव

मौत का सामान बेचने वाले गिरोह का 18वां आरोपी एहमद पकड़ाया!

Ratlam : बीती 18 मार्च को अवैध मादक पदार्थ MD के साथ शहर के चांदनीचौक स्थित धनजी भाई का नौहरा निवासी आशीष पिता सुशील सोनी की निशानदेही पर अन्य 3 आरोपी सईद पिता फजल हुसैन निवासी हाकीमवाड़ा, हनी पिता जफर शेख निवासी नाहरपुरा एवम सुनिल सुर्या पिता इंदरमल जैन निवासी शास्त्री नगर को गिरफ्तार किया गया था।

पुलिस ने आरोपी आशीष सोनी से 30 ग्राम एमडी जब्त की थी। पुलिस द्वारा आरोपी आशीष सोनी से पूछताछ में आशीष ने बताया था कि वह एमडी कालूखेड़ा के ग्राम बरखेडी रहने वाले एहमद (25) पिता सरदार खान नामक युवक से लाया था। जिसके आधार पर पुलिस ने बुधवार को एहमद पिता सरदार खान निवासी बरखेड़ी को गिरफ्तार किया गया। पुलिस आरोपी से पूछताछ कर रही हैं कि वह यह एमडी कहां से लाया था।

आरोपी को पकड़ने में निरीक्षक दिनेश भोजक थाना प्रभारी थाना स्टेशन रोड, उप-निरीक्षक शरीफ खान, राजु अमलियार, ललित वर्मा, मनोज पाण्डे, निलेश पाठक की भूमिका रही।