Summer Special Train : अहमदाबाद-पटना ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन 3 अप्रैल से!
Indore : पश्चिम रेलवे के रतलाम मंडल से होते हुए अहमदाबाद से पटना के मध्य यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए ग्रीष्मकालीन स्पेशल ट्रेन का परिचालन स्पेशल किराया के साथ किया जाएगा। इस साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस का संचालन 3 अप्रैल से 26 जून तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार को किया जाएगा।
गाड़ी संख्या 09417 अहमदाबाद पटना साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस 3 अप्रैल से 26 जून तक अहमदाबाद से प्रति सोमवार को 9.10 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (14.40/15.00, सोमवार) होते हुए मंगलवार को 21.05 बजे पटना स्टेशन पहुँचेगी। इसी प्रकार वापसी में गाड़ी संख्या 09418 पटना अहमदाबाद साप्ताहिक स्पेशल एक्सप्रेस, 04 अप्रैल से 27 जून, 2023 तक पटना से प्रति मंगलवार को 23.45 बजे चलकर रतलाम मंडल के रतलाम जंक्शन (06.15/06.25, गुरुवार) होते हुए प्रति गुरुवार को 11.20 बजे अहमदाबाद स्टेशन पहुँचेगी।
इस ट्रेन का दोनों दिशाओं में नडियाद, छायापुरी, रतलाम, कोटा, सवाई माधोपुर, गंगापुर सिटी, हिंडौन सिटी, भरतपुर, अछनेरा, मथुरा, कासगंज, फर्रुखाबाद, कानपुर सेंट्रल, लखनऊ, सुल्तानपुर, जौनपुर सिटी, वाराणसी, पं दीनदयाल उपाध्याय, बक्सर, आरा एवं दानापुर स्टेशनों पर ठहराव दिया गया है। इस ट्रेन में दो सेकंड एसी, छ: थर्ड एसी, आठ स्लीपर एवं चार सामान्य श्रेणी के कोच रहेंगे। यह ट्रेन एलएचबी रैक से परिचालित की जाएगी।