Ahmedabad Plane Crash: CM डॉ यादव ने 13 जून को होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त किए 

350

Ahmedabad Plane Crash: CM डॉ यादव ने 13 जून को होने वाले सभी कार्यक्रम निरस्त किए 

भोपाल: मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने गुरूवार को गुजरात के अहमदाबाद में हुई विमान दुर्घटना पर शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने विमान दुर्घटना में दिवंगतों के प्रति संवेदना व्यक्त करते हुए शुक्रवार 13 जून को होने वाले अपने सभी कार्यक्रम निरस्त कर दिये हैं।

मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने गुजरात के विमान हादसे पर दु:ख व्यक्त करते हुए कहा कि इस दुर्घटना से मैं हताश हूँ और पूरा देश भी दुखी है। उन्होंने बाबा महाकाल से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान देने और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की हैं। मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने दु:ख की इस घड़ी में परमात्मा से सभी नागरिकों को संबल प्रदान करने की कामना भी की है।