Ahmedabad Plane Crash : पति का जन्मदिन मनाने लंदन जा रही इंदौर की हरप्रीत कौर भी विमान हादसे के मृतकों में शामिल!

635

Ahmedabad Plane Crash : पति का जन्मदिन मनाने लंदन जा रही इंदौर की हरप्रीत कौर भी विमान हादसे के मृतकों में शामिल!

उनके पति रॉबी होरा लंदन में क्लाउड आर्किटेक्ट, जिनका 16 जून को जन्मदिन!

Indore : शहर के राज मोहल्ला इलाके की हरप्रीत कौर भी अहमदाबाद प्लेन क्रैश के मृतकों की लिस्ट में एक नाम है। वह पति का बर्थडे मनाने लंदन जा रही थी, लेकिन, जिंदगी की आखिरी फ्लाइट साबित हुई। मारे गए 241 यात्रियों में इंदौर की भी यह महिला परिवार की बहू थी। उसकी मौत की खबर सुनने के बाद परिवार में गम का माहौल है। 16 जून को हरप्रीत के पति का जन्मदिन है, जिसे सेलिब्रेट करने के लिए पति ने लंदन में तैयारियां कर रखी थी।

रॉबी होरा लंदन में क्लाउड आर्किटेक का काम करते हैं। पति का बर्थडे मनाने पत्नी हरप्रीत कौर लंदन जा रही थी। वह इंदौर से अहमदाबाद पहुंची थी, जहां से उसने लंदन की फ्लाइट ली। लेकिन, टैकऑफ के तुरंत बाद ही फ्लाइट क्रैश हो गई और मेडिकल कॉलेज की बिल्डिंग से टकरा गई। इस हादसे में हरप्रीत कौर की भी मृत्यु हो गई। बहू की मौत की खबर सुनकर परिजनों का बुरा हाल है।

बताया गया कि हरप्रीत ने पहले 19 जून का टिकट कराया था। लेकिन पति का जन्मदिन होने के कारण उन्होंने गुरुवार की फ्लाइट ली। हरप्रीत की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। पत्नी की मौत की जानकारी मिलने के बाद राॅबी भी शुक्रवार को इंदौर आ रहे है।

हरप्रीत का मायका अहमदाबाद है। वह पहले इंदौर से अहमदाबाद गई और कुछ दिन अपने पिता से मिलने अहमदाबाद में रुकी थी। हरप्रीत की मौत की खबर मिलने के बाद परिवार में मातम छाया हुआ है। पत्नी की मौत की जानकारी मिलने के बाद राॅबी भी शुक्रवार को इंदौर आ रहे है। यहां से वे अपने परिजनों के साथ फिर अहमदाबाद के लिए रवाना होंगे।

बताया गया कि परिजन हरप्रीत कौर का शव लेने अहमदाबाद पहुंच रहे हैं। वहां डीएनए टेस्ट के बाद महिला का शव परिजनों को सौंपा जाएगा। हरप्रीत इंदौर के होरा परिवार की बहू है, जो पति का जन्मदिन को मानने से पहले ही अपने आखिरी सफर पर जा चुकी है। शहर के तमाम लोगों हरप्रीत के घर पहुंचकर शोक संवेदनाएं व्यक्त कर रहे हैं।