AI तकनीक से बना ‘सैयारा’ गाना हुआ वायरल — किशोर कुमार की आवाज़ में सुनकर लोग हुए भावुक

247

AI तकनीक से बना ‘सैयारा’ गाना हुआ वायरल — किशोर कुमार की आवाज़ में सुनकर लोग हुए भावुक

 

हाल ही में सोशल मीडिया पर ‘सैयारा’ गाना खूब वायरल हो रहा है, गाने के बोल है “हाए मैं मर ही जाऊ जो तुझको ना पाऊ” लेकिन इसकी लोकप्रियता की वजह सिर्फ इसकी धुन नहीं, बल्कि किशोर कुमार की आवाज़ में बना इसका AI वर्ज़न है। इस गीत को मूल रूप से कश्मीर के गायक फहीम अब्दुल्ला ने गाया है और अपने साथी अर्सलान निज़ामी के साथ मिलकर कंपोज किया है।

गाने का यह AI वर्ज़न आरजे किसना द्वारा गाया गया था, जिसे संगीतकार अंशुमान शर्मा ने AI तकनीक की मदद से किशोर कुमार की आवाज़ में परिवर्तित कर दिया। नतीजा यह हुआ कि यह गाना इंटरनेट पर तेजी से वायरल हो गया — यूट्यूब, इंस्टाग्राम और रील्स पर लाखों लोग इसे शेयर कर रहे हैं।

लोग इस गाने को सुनकर कह रहे हैं कि “ऐसा लग रहा है मानो किशोर कुमार आज भी हमारे बीच हों।” वहीं, संगीत प्रेमियों ने इसे तकनीक और भावनाओं का बेहतरीन संगम बताया है।

गौरतलब है कि ‘सैयारा’ का यह वर्ज़न न सिर्फ संगीत प्रेमियों बल्कि टेक्नोलॉजी जगत में भी चर्चा का विषय बना हुआ है — क्योंकि यह उदाहरण है कि AI कैसे संगीत की दुनिया को एक नया रूप दे रहा है।