

पॉलिटेक्निक में इंजीनियरिंग के साथ AI, IOT और ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी की होगी स्टडी,भोपाल, जबलपुर और उज्जैन में शुरू हुए कोर्स
भोपाल:इंजीनियरिंग के विद्यार्थी अब मूल विषय के साथ-साथ प्रोफेशनल कोर्स के तौर पर आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस (एआई), इंटरनेट आॅफ थिंग्स (आईओटी), ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी एवं कम्प्यूटर विजन (एआरवीआर) जैसे विषयों की पढ़ाई भी कर सकेंगे। एसवी पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल सहित एमपी के अन्य दो शहर जबलपुर और उज्जैन को भी कृत्रिम बुद्धिमत्ता, इंटरनेट आॅफ थिंग्स, ब्लॉकचेन तकनीक के क्षेत्र में सीओई खोलने के लिए चुना गया है।
तकनीकी शिक्षा विभाग के अधिकारियों के अनुसार विद्यार्थियों को हरेक कोर्स के लिए 1000 रुपए एडमिशन डिपोजिट के रूप में जमा करने होगें। प्रशिक्षण के बाद यह राशि छात्रों को वापस कर दी जाएगी। आईआईटी दिल्ली को प्रत्येक कोर्स के लिए प्रति छात्र 18 हजार 900 रुपए का भुगतान तकनीकी शिक्षा, कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के द्वारा भारत सरकार की संकल्प स्कीम के अंतर्गत किया जाएगा। उक्त विषयों के लिए विद्यार्थियों की आॅनलाइन कक्षाएं लगाई जाएंगी। इसके लिए तकनीकी शिक्षा विभाग ने आईआईटी दिल्ली से एमओयू किया है। विभाग द्वारा इन कोर्स की ट्रेनिंग के लिए करीब चार हजार विद्यार्थियों का चयन किया जाएगा। इस ट्रेनिंग के लिए करीब सात करोड़ 56 लाख रुपए खर्च किए जाएंगे।
*हाई सैलरी पैकेज*
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस या इससे संबंधित अन्य कोर्स में डिग्री रखने वाले पेशवर की शुरूआती दौर में ही 50-60 हजार रुपए से लेकर एक लाख रुपए प्रतिमाह तक सैलरी दी जाती है। मल्टीनेशनल कंपनियों में ज्वॉइन करने के लिऐ विद्यार्थियों को अच्छी सैलरी पैकेज मिल सकता है। एआई प्रोफेशनल्स के लिए नौकरी की सबसे पसंदीदा जगह बंगलुरू है। इसके बाद दिल्ली, मुंबई और हैदराबाद का नंबर आता है। इन जगहों पर 12 लाख से लेकर 20 लाख सालाना पैकेज आसानी से मिल जाता है।
*उक्त कॉलेज में कोर्स*
कम्प्यूटर विजन (एआरवीआर)-महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज भोपाल
एआई और आईओटी कोर्स-इंजीनियरिंग कॉलेज जबलपुर
ब्लॉकचेन टेक्नोलॉजी-इंजीनियरिंग कॉलेज उज्जैन