AICC ने कसरावद के विधायक सचिन यादव को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का बनाया पर्यवेक्षक

582

AICC ने कसरावद के विधायक सचिन यादव को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का बनाया पर्यवेक्षक

 

भोपाल:  अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी नई दिल्ली ने कसरावद के युवा विधायक और मप्र के कृषि मंत्री रहे सचिन यादव को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक नियुक्त किया है, श्री यादव पूर्व केंद्रीय कृषि मंत्री अरुण यादव के छोटे भाई और मप्र के पूर्व उपमुख्यमंत्री सुभाष यादव के बेटे है । सचिन यादव को दी गई इस जिम्मेदारी से मप्र के पिछड़ा वर्ग समाज मे हर्ष व्याप्त है ।

निमाड़ अंचल के कांग्रेस नेताओं ने भी सचिन यादव को गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का पर्यवेक्षक बनाने पर खुशी जाहिर करते हुए कांग्रेस हाईकमान का आभार व्यक्त किया है ।

 

सचिन यादव ने गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र का केंद्रीय पर्यवेक्षक नियुक्त होने पर श्रीमती सोनिया गांधी कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे, लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी, कांग्रेस महासचिव श्रीमती प्रियंका गांधी, संगठन मंत्री केसी वेणुगोपाल और हरियाणा प्रभारी दीपक बाबरिया के प्रति आभार व्यक्त किया है ।

 

श्री यादव ने कहा मैं जल्द ही गुरुग्राम लोकसभा क्षेत्र में पहुंचकर सभी नौ विधानसभा सीटों बावल, रेवाड़ी, पटौदी, बादशाहपुर, गुड़गांव, सोहना, नूंह, फिरोजपुर झिरका और पुनहाना का दौरा कर मैदानी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करूंगा । हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में गुरुग्राम के सभी 9 विधानसभा सीटों में कांग्रेस के उम्मीदवारों को जिताने का प्रमुख लक्ष्य है । हम सभी विधानसभा सीटों पर भारी बहुमत के साथ विजय होंगे, श्री यादव ने दावा किया कि हरियाणा में होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस बहुमत के साथ विजय होगी और हरियाणा में एक मजबूत जनहितैषी सरकार बनेगी ।