AICC अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर आज भोपाल में

614

AICC अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर आज भोपाल में

भोपाल: भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के अध्यक्ष पद के उम्मीदवार शशि थरूर आज भोपाल आ रहे हैं। वे यहां दोपहर 12:30 बजे प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में एक पत्रकार वार्ता को भी संबोधित करेंगे।

इसी बीच थरूर ने कल दिल्ली में यह कह कर सनसनी फैला दी कि हर जगह खड़गे का तो स्वागत होता है लेकिन मेरे साथ ऐसा नहीं होता है। खड़गे से मिलने तो बड़े-बड़े नेता आते हैं लेकिन मेरे साथ ऐसा व्यवहार नहीं होता। हालांकि उन्होंने यह भी कहा कि वह कोई शिकायत नहीं कर रहे हैं लेकिन व्यवस्था में कहीं न कहीं कोई कमी है क्योंकि 22 साल से पार्टी में चुनाव नहीं हुआ है।

थरूर ने यह भी कहा कि केंद्रीय चुनाव प्राधिकरण के प्रमुख मधुसूदन मिस्त्री ने स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव कराने का प्रयास किया है।

थरूर ने कल दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमेटी के साथ बैठक की थी और अपने लिए वोट मांगा है।
आज वे भोपाल आकर मध्य प्रदेश के डेलीगेट्स से मिलेंगे और उनसे अपने लिए समर्थन मांगेंगे।