AICC Secretary Umang Singhar : कांग्रेस विधायक ने आखिर भाजपा को क्या कह दिया!

पुराणों के मुताबिक, विनाशकारी राक्षस भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहे 

999
AICC के सचिव उमंग सिंघार

AICC Secretary Umang Singhar : कांग्रेस विधायक ने आखिर भाजपा को क्या कह दिया!

धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : मध्य प्रदेश के पूर्व वन मंत्री विधायक और एवं AICC Secretary Umang Singhar का एक ट्वीट खासी चर्चा में है। सिंघार ने अपने ट्वीट में लिखा ‘सनातन धर्म के पुराणों में जितने भी विनाशकारी राक्षसों का वर्णन है, वे सभी भगवान शिव को ही प्रसन्न करने में लगे रहते थे।’ इस ट्वीट से जहां राजनीति उफान पर आ गई, वहीं सिंघार ने ट्वीट के अलावा भी भाजपा से प्रश्न पूछ डाले।

 AICC Secretary Umang Singhar ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि देश में जिस प्रकार से महंगाई बढ़ रही है, इसका राक्षस कौन है मैं यह भाजपा से पूछना चाहता हूँ। मैं यह जानना चाहता हूँ कि 70 साल में कांग्रेस ने इतनी सारे संस्थान खड़े किए किए थे बीएसएनएल है, एयरपोर्ट है इनको बेचने के पीछे कौनसा राक्षस है, यह भाजपा बताए। आज युवा बेरोजगार हो रहे हैं, उनको नौकरियां नहीं मिल रही, इसके पीछे राक्षस कौन है! इस बात का जवाब भारतीय जनता पार्टी दे।

ऐसा है कि जितने भी पुराणों में जैसा सनातन धर्म में कहा गया कि शिव की पूजा राक्षसों ने की है। वैसे तो सभी लोग करते हैं, हम भी करते है। लेकिन, ये बात आपको समझना है, कि ये क्यों मनाना चाहते हैं, इन पर देश की जनता नाराज है। इसलिए अपने आपको बड़ा शिवभक्त बताना चाह रहे हैं! क्या अपनी गलतियां माफ करना चाह रहे हैं, इन्हें देश कभी माफ नहीं करेगा।

Also Read: हर दिसंबर में जिंदा हो जाता है “उस जज” का देश को “हिंदू राष्ट्र” बनाने वाला फैसला …