Indore : आरटीओ ने बिना परमिट और नियम विरुद्ध चल रही बसों के खिलाफ अभियान चलाया है। खंडवा रोड के बाद अब पीथमपुर मार्ग पर बसों की चेकिंग की गई। इस दौरान अटल इंदौर सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज लिमिटेड (AICTSL) की एक बस बिना परमिट पाई गई।
RTO के अधिकारी खुद यह देखकर हैरान थे, कि इन बसों का संचालन खुद जिला प्रशासन के मार्गदर्शन में किया जाता है, फिर भी इसके परमिटों में लापरवाही बरती जा रही है। इसके साथ ही दो अन्य बसों को भी बिना परमिट पाए जाने पर जब्त किया गया।
सिमरोल घाट पर पिछले दिनों हुए बस हादसे के बाद से परिवहन आयुक्त के आदेश पर परिवहन विभाग रोजाना बसों की चेकिंग कर रहा है। इसी क्रम में आज टीम ने इंदौर-पीथमपुर मार्ग पर IIM के पास बसों की जांच शुरू की। RTO जितेंद्र सिंह रघुवंशी ने बताया कि इस दौरान पीथमपुर इंडोरामा से इंदौर आ रही AICTSL की बस (MP-09-FA-9044) को जांच के लिए रोका गया।
दस्तावेज मांगने पर सामने आया कि बस के पास परमिट ही नहीं है। बस को तुरंत जब्त किया गया, वहीं दो अन्य बसें MP-09 F 5662 और MH 01 AI 8263 के पास भी परमिट नहीं पाया गया। इस पर तुरंत सभी बसों को जब्त कर नायता मुंडला स्थित RTO ऑफिस भेजा गया। RTO ने बताया कि बसों की जांच का अभियान जारी रहेगा।