रिश्वत लेते पकड़ाए AIIMS के Deputy Director Suspend

801

भोपाल। AIIMS भोपाल के डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह को सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री ने सस्पेंड कर दिया। शनिवार को उन्हें एक लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़ा गया था।

रिश्वत लेते पकड़ाए AIIMS के Deputy Director Suspend

Bribe case: AIIMS-Bhopal deputy director remanded to CBI custody till Oct 1 | Bhopal News - Times of Indiaइस कार्रवाई के बाद आज सेंट्रल हेल्थ मिनिस्ट्री ने उन्हें सस्पेंड करने के आदेश दिए।


CBI (केंद्रीय जांच ब्यूरो) ने AIIMS (भोपाल) के डिप्टी डायरेक्टर (प्रशासन) धीरेंद्र प्रताप सिंह को शनिवार को एक लाख रुपए रिश्वत लेते ऑफिस से बाहर पकड़ा था। धीरेंद्र सिंह ने 40 लाख रुपए का बिल पास करने के लिए प्रधानमंत्री भारतीय जन औषधि केंद्र के संचालक से दो लाख रुपए रिश्वत मांगी थी। वे AIIMS में डेपुटेशन पर तैनात थे। मेडिकल कॉन्ट्रैक्टर से उन्होंने पैसे की डिमांड की थी। इसके बाद कॉन्ट्रैक्टर ने CBI से इसकी शिकायत की। CBI ने कॉन्ट्रैक्टर को रकम लेकर डिप्टी डायरेक्टर धीरेंद्र सिंह को देने के लिए भेजा। इसके बाद कार्रवाई करते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया।

Also Read: शुद्ध शाकाहारी एयर होस्टेस ईशा तीन वर्ष से लगातार बेस्ट लिफ्टर आफ एमपी