Air Hostess : स्वर्णकार समाज की बिटिया बनी एयरहोस्टेस, पहली उड़ान भरी बहरीन के लिए!

2088

Air Hostess : स्वर्णकार समाज की बिटिया बनी एयरहोस्टेस, पहली उड़ान भरी बहरीन के लिए!

Ratlam : 24 वर्ष की छोटी-सी उम्र में गजब के शौक रखने वाली कई कलाओं में पारंगत, अपनी उत्कृष्ट कला के माध्यम से प्रदेशभर में पहचान बनाने वाली सुश्री श्रेया सोनी ने फिर वह कर दिखाया जो वास्तव में सराहनीय है, श्रेया सोनी ने अपने हुनर के साथ साथ एक सपना देखा था, उसने वह साकार कर दिखाया, अपनी 5 वर्ष की कठिन जद्दोजहद से श्रेया आखिरकार एयरहोस्टेस बनकर ही रही।

महाराष्ट्र के मुंबई स्थित एयर इंडिया एक्सप्रेस एयरलाइंस में 8 माह तक प्रशिक्षण प्राप्त कर, 3 अलग-अलग एक्जाम देकर, 90 प्रतिशत अंकों से पास कर केरला के कोच्चि स्थित हेड ऑफिस में एयरहोस्टेस पद पर पदस्थ होकर शनिवार सुबह 5-55 बजे बहरीन के लिए उड़ान भरी।

WhatsApp Image 2024 01 06 at 19.17.14

श्रेया ने इस मुकाम पर पंहुचने में कई तरह की दिक्कतों से सामना किया, फिर भी पीछे नहीं हटते हुए श्रेया अपनी मंजिल पाने में कामयाब रही।

आपको बता दें कि श्रेया ऐसी बिटिया है जिसे सीधे तौर पर कहा जा सकता है कि मां सरस्वती ने उसे वरदान दिया है, जिस किसी भी कला क्षेत्र में वह कदम रखती हैं सफलता उसके कदम चूमती है।

WhatsApp Image 2024 01 06 at 19.17.14 1

MCM ग्रेजुएट होनहार श्रेया संगीत, नृत्यकला, गरबा नृत्य तथा शिक्षा के क्षेत्र में भी पारंगत हैं, सबसे बड़ी बात यह है कि जिस स्कूल में उसने अध्ययन किया उसी स्कूल में बतौर शिक्षिका बनकर बच्चों को शिक्षा का पाठ पढ़ाया।

WhatsApp Image 2024 01 06 at 19.17.13

श्रेया के पिता महेश सोनी, माता पूर्णिमा तथा एक भाई प्रयास हैं जो उसकी उपलब्धि पर बड़े ही खुश हैं, परिवार में खुशियों का माहौल है।

श्रेया के पिता महेश सोनी को स्वर्णकार समाज तथा अन्य सगे संबंधियों और मिलने जुलने वालों द्वारा बधाईयां दी जा रही हैं।