
Air Hostess’s Plate : फ्लाइट के टेकऑफ होते ही एयर होस्टेस थाली में कुछ ऐसा लेकर पहुंची कि चौंक गए पैसेंजर!
जानिए, एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट में एयर होस्टेस ने ऐसा क्या किया!
New Delhi : दिल्ली के इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट से एयर इंडिया एक्सप्रेस की फ्लाइट के सभी मुसाफिर अपनी सीटों पर बैठ चुके थे। चंद पलों के इंतजार के बाद सपनों की यह उड़ान आईजीआई एयरपोर्ट से टेकऑफ हो गई। आसमान की ऊंचाई तक का सफर तय करने के बाद फ्लाइट में कुछ ऐसा हुआ, जिसे प्लेन में मौजूद तमाम पैसेंजर देखते रह गए।
एयरक्राफ्ट के पैंट्री एरिया से एयरहोस्टेज खाने पीने का सामान लेकर नहीं, बल्कि सजी हुई थाली लेकर पैसेंजर की तरफ बढ़ रहीं थी। हर कोई स्तब्ध होकर यह देख रहा था कि सजी हुई थाली लेकर एयर होस्टेस उनके तरफ क्यों बढ़ रही हैं। लेकिन, पैसेंजर ने जब सजी हुई थाली में मौजूद सामान को देखा तो उनके चेहरे पर मुस्कान दौड़ गई।
दरअसल, आसमान में बादलों के बीच ने एयर इंडिया एक्सप्रेस ने रक्षाबंधन का त्यौहार मनाते हुए पैसेंजर्स के दिलों को जोड़ने का एक अनोखा प्रयास किया था। पैसेंजर के थालियां तरह तरह की राखियों से भरा हुआ था। एयरहोस्टेस ने प्लेन में मौजूद सभी पैसेंजर्स को लिमिटेड एडिशन वाली राखियां बांटना शुरू कर दी। इतना ही नहीं, फ्लाइट में मौजूद बच्चों को एयरहोस्टेस ने राखी भी बांधी।
फ्लाइट में मौजूद पैसेंजर्स ने राखी को अपने हाथों में बांधते हुए आसमान में बिताए इस अनमोल पल की तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की। सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक्स पर एक पैसेंजर अजय ने अपनी बहन की तस्वीर के साथ लिखा कि MeaningfulConnections… एयर इंडिया एक्सप्रेस ने आज आसमान में मेरी बहन को और करीब ला दिया।
हर साल रक्षाबंधन पर पैसेंजर्स को खास भेंट
एयर इंडिया एक्सप्रेस के अनुसार, एयरलाइंस ने रक्षाबंधन के पर्व को खास बनाने की कोशिश की है। एयर इंडिया एक्सप्रेस हर साल रक्षाबंधन पर अपने पैसेंजर्स को खास राखियां देकर इस परंपरा को निभाता है। यह छोटा-सा कदम अनगिनत मुस्कान, भावनात्मक पल और अपनों से जुड़ने का मौका देता है। एयरलाइंस ने रक्षाबंधन के अवसर पर आज एक मजेदार प्रतियोगिता शुरू की हैं। इस प्रतियोगिता में पैसेंजर्स से अपने रक्षाबंधन के पलों को साझा करने और अपने खास लोगों को टैग करने को कहा गया है। इस प्रतियोगिता के पांच भाग्यशाली विजेताओं को फ्लाइट वाउचर देने का ऑफर भी दिया गया है।





