Air India Express: नई पहचान और ब्रांड इमेज के साथ टाटा ग्रुप की लो कॉस्ट एयरलाइन

478

Air India Express: नई पहचान और ब्रांड इमेज के साथ टाटा ग्रुप की लो कॉस्ट एयरलाइन

मुम्बई : टाटा ग्रुप ने अपनी लो कॉस्ट एयरलाइन Air India Express को नई पहचान और ब्रांड इमेज के साथ पेश किया है ।

टाटा ग्रुप के स्वामित्व वाली एयर इंडिया एक्सप्रेस ने अपनी नई ब्रांड पहचान और विमान पोशाक को पेश किया. एयर इंडिया एक्सप्रेस के नए रंग रूप में मुख्य रूप से नारंगी और फ़िरोज़ा रंग को शामिल किया गया है. एयर इंडिया एक्सप्रेस अपने साथ AIX कनेक्ट, जिसे पहले एयरएशिया इंडिया के नाम से जाना जाता था, को अपने साथ मर्ज करने के प्रोसेस में है. ये टाटा ग्रुप की लो कॉस्ट एयरलाइन होंगी. मुंबई एयरपोर्ट पर एक कार्यक्रम में Air India Express की नई पहचान और ब्रांड इमेज को पेश किया गया है. गौरतलब है कि करीब दो महीने पहले एयर इंडिया ने भी अपनी नई ब्रांड इमेज को पेश किया है।