Air Journeys Of CM, Ministers: 3 साल में CM, मंत्री और अफसरों ने 1395 हवाई यात्राएं की,39 करोड़ रुपए किये खर्च

541

Air Journeys Of CM, Ministers:
3 साल में CM, मंत्री और अफसरों ने 1395 हवाई यात्राएं की,39 करोड़ रुपए किये खर्च

 

भोपाल:मुख्यमंत्री, मंत्री और राज्य के अफसरों ने पिछले तीन साल में किराये से 39 करोड़ रुपए की हवाई यात्राएं की है। इन दौरान 1395 उड़ाने भरी गई। इस अवधि में 319 यात्राएं निजी विमान और हेलीकॉप्टर से भी हुई। इन यात्राओं में सबसे ज्यादा यात्राएं मेसर्स सारथी एयरवेज प्रायवेट लिमिटेड के विमान और हेलीकॉप्टर से की गई।

इसमें शासकीय विमान से 94 यात्राएं की गई, जबकि शासकीय हेलीकॉप्टर से 982 यात्राएं हुई। वहीं निजी विमान से 222 और हेलीकॉप्टर से 97 यात्राएं की गई। इस दौरान इन यात्राओं पर कुल खर्च 39 करोड़ 35 लाख 41 हजार रुपए हुआ। इसमें से निजी विमान और हेलीकॉप्टर से यात्राएं करने पर दिल्ली की सारथी एयरवेज प्रायवेट लिमिटेड को 22 करोड़, 28 लाख 40 हजार का भुगतान किया गया। वहीं मेसर्स ऐरो एयरक्राफ्ट सेल्स एण्ड चार्टर प्रायवेट लिमिटेड को 6 करोड 95 लाख 35 हजार, मेसर्स एयर चार्टर सर्विसेज को 5 करोड़ 43 लाख 11 हजार 547, मेसर्स व्हीएसआर वेन्चर्स को 54 लाख 23 हजार और मेसर्स यूनिवर्सल एयरवेट को 1 करोड़ 75 लाख 25 हजार रुपए का भुगतान किया गया।