Air Pollution : वायु गुणवत्ता सुधरेगी, औद्योगिक इकाइयों की सूची बनेगी

होटलों, रेस्टोरेंटों और प्रदूषण फ़ैलाने वाले वाहनों पर नजर 

434

Air Pollution : वायु गुणवत्ता सुधरेगी, औद्योगिक इकाइयों की सूची बनेगी

Indore : लगातार 6 बार देश में स्वच्छता के मामले में श्रेष्ठ रहने के बाद अब इंदौर नगर निगम (IMC) ने सातवीं बार यह ख़िताब जीतने की तैयारी शुरू कर दी। इस बार सारा जोर शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार करना है। इसके लिए बैठके शुरू हो गई। महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने भी इस मामले में बैठक ली और वे कारक चिंहित करने पर जोर दिया जिनसे शहर की वायु गुणवत्ता बिगड़ती है। उन औद्योगिक इकाइयों की लिस्ट बनाने के साथ होटलों, रेस्टोरेंटों और प्रदूषण फैलाकर वायु गुणवत्ता बिगाड़ने वाले वाहनों पर भी ध्यान देने के निर्देश दिए गए।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा अलग-अलग संगठनों के साथ बैठक करके शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने की कवायद की जा रही है। महापौर ने उद्योग संगठनों से चर्चा कर शहर को सबसे ज्यादा प्रदूषित करने वाली इकाइयों की सूची तैयार करने को कहा है। निर्देश दिए गए कि व्यापक कदम उठाकर उन औद्योगिक इकाइयों में बदलाव के निर्देश दिए जाएंगे।

IMG 20221013 WA0015

इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण के अंतर्गत शहर की आबोहवा को स्वच्छ करने पर सबसे ज्यादा जोर दिया जा रहा है, जिसके अंतर्गत इंदौर शहर की वायु गुणवत्ता में सुधार लाने की तमाम कोशिशें की जा रही है। जहां एक तरफ नगर निगम इंडस्ट्रियल संगठनों के साथ बैठक कर उद्योगों से होने वाले प्रदूषण पर नियंत्रण करने की कोशिश कर रहा है, वही यातायात विभाग और अन्य संगठनों से भी समन्वय स्थापित कर सूची तैयार करने की कवायद शुरू की गई।

इसके साथ ही महापौर का कहना है कि इंडस्ट्रियल क्षेत्रों से होने वाले प्रदूषण को लेकर इंडस्ट्रियल एसोसिएशन के साथ व्यापक चर्चा की गई। साथ ही RTO के द्वारा चर्चा कर वाहनों का ऑडिट करने की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि शहर में प्रतिबंधित वाहनों का संचालन न हो। गौरतलब है कि वायु गुणवत्ता सुधार को लेकर शहर में पिछले कई महीनों से युद्ध स्तर पर कवायद की जा रही है। जिसमें होटल, रेस्टोरेंट और परिवहन से होने वाले प्रदूषण को कम करना शामिल है।