Air Taxi Stopped from 3 Cities : अब इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से एयर टैक्सी नहीं उड़ेगी, बुकिंग बंद की गई!

जानिए, इनकी जगह कहां हवाई सेवा देने की प्लानिंग की गई!

329

Air Taxi Stopped from 3 Cities : अब इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से एयर टैक्सी नहीं उड़ेगी, बुकिंग बंद की गई!

 

Indore : पर्यटन विभाग द्वारा शुरू की गई पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा एयर टैक्सी ने इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से अपनी उड़ानें पूरी तरह से बंद कर दी। इसका कारण यात्रियों की कमी बताया गया है। इसके चलते पर्यटन विभाग और उड़ानों का संचालन करने वाली कंपनी ने यह निर्णय लिया। इन तीन शहरों से यहां से उड़ानें फिर शुरू होंगी या नहीं यह तय नहीं है।

डॉ मोहन यादव ने पर्यटन विभाग के जरिए 13 जून से पीएमश्री पर्यटन वायु सेवा का शुभारंभ किया था। उड़ानों के संचालन की जिम्मेदारी जेट सर्व एविएशन प्रालि फ्लाय ओला कंपनी को दी गई थी। कंपनी 6 सीटर विमान के साथ इसे इंदौर, उज्जैन सहित प्रदेश के 8 शहरों से संचालित कर रही थी। लेकिन, अब कंपनी ने इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से इन उड़ानों का संचालन पूरी तरह से बंद कर दिया।

कंपनी की वेबसाइट से भी उड़ानों की टिकट बुकिंग वाले शहरों से इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर के रुट हटा दिए गए। कंपनी ने 30 नवंबर तक की उड़ानों की ऑनलाइन बुकिंग वेबसाइट पर शुरू की, लेकिन इसमें इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर की एक भी उड़ान मौजूद नहीं है। कंपनी फिलहाल सिर्फ भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो के लिए ही उड़ानों का संचालन कर रही है। कंपनी का कहना है कि खजुराहो से अच्छा रिस्पांस मिलने के कारण वहां की उड़ानें बढ़ाई गई है।

यात्री न होने से कई बार उड़ानें निरस्त

संबंधित अधिकारियों ने बताया कि शुरुआत से ही कंपनी इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से उड़ानों का संचालन करती आ रही है। लेकिन, ज्यादातर समय इन मार्गों पर उड़ानों को यात्री नहीं मिले हैं। इस कारण अक्सर उड़ानों को निरस्त किया जाता है। इसे देखते हुए कंपनी उन रूट्स पर उड़ानें चला रही हैं, जहां उसे यात्री मिल रहे हैं। हालांकि, कंपनी की बुकिंग वेबसाइट पर देखें तो मौजूदा रूट्स पर भी कई उड़ानों में पूरी सीटें खाली नजर आ रही हैं।

फिलहाल अस्थायी तौर पर बंद की गई

कंपनी का कहना है कि यात्रियों की कमी के कारण इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से उड़ानों का संचालन अस्थायी रूप से बंद करते हुए भोपाल, जबलपुर, रीवा, सिंगरौली और खजुराहो से उड़ानों को बढ़ाया है। यहां से अच्छा रिस्पांस भी मिल रहा है। इन उड़ानों का मकसद भी प्रदेश के ऐसे हिस्सों को कनेक्टिविटी देना है, जहां अभी यात्रा के अच्छे साधन मौजूद नहीं हैं।

तीन टाइगर रिजर्व को जोड़ा जाएगा 

पर्यटन विभाग और उड़ानों का संचालन करने वाली कंपनी ने प्रदेश के प्रमुख तीन शहरों इंदौर, उज्जैन और ग्वालियर से अपनी उड़ानें बंद कर दी। इसके बाद अब कंपनी मध्यप्रदेश के तीन प्रमुख टाइगर रिजर्व कान्हा, पेंच और बांधवगढ़ से उड़ानें शुरू करने की तैयारी कर रही है। इसके लिए इन स्थानों पर बनी हवाई पट्टियों को प्रदेश का विमानन विभाग ठीक भी कर रहा है और जल्द ही यहां से उड़ानें शुरू करने की तैयारी भी है।