Airport Roof Collapsed : दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 पर छत गिरी, 6 लोग घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त! 

जबलपुर एयरपोर्ट पर भी इसी तरह की घटना हुई!

420

Airport Roof Collapsed : दिल्ली के इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल -1 पर छत गिरी, 6 लोग घायल, कई वाहन क्षतिग्रस्त! 

New Delhi : इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल 1 पर आज सुबह करीब साढ़े 5 बजे बड़ी घटना हो गई। अचानक छत का ऊपरी हिस्सा गिर गया, इसके चलते वहां खड़ी 3 से ज्यादा गाड़ियां चपेट में आ गईं। इस हादसे में 6 लोग घायल भी हुए। सूचना मिलते ही मौके पर दमकल की गाड़ियां पहुंचीं और रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटीं। दिल्ली फायर सर्विस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार सभी घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

मौके पर पुलिस के अलावा फायर ब्रिगेड की टीम भी पहुंची। इस घटना की पुष्टि फायर डायरेक्टर अतुल गर्ग ने की। मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन किया जा रहा है। इस हदसे में कई गाड़ियों को नुकसान भी हुआ। दिल्ली एयरपोर्ट पर टर्मिनल1 पर हुए हादसे के बाद से लोगों को निकाले जाने के बाद क्षतिग्रस्त गाड़ियों को हटाने का काम शुरू है।

फायर सर्विस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 5.30 बजे उन्हें कॉल पर सूचना मिली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। सूचना मिलते ही दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। इस हादसे की वजह से किसी फ्लाइट पर असर नहीं पड़ा।

IMG 20240628 WA0028

फंसे व्यक्ति को फायर डिपार्टमेंट ने निकाला

फायर सर्विस द्वारा मिली जानकारी के अनुसार, शुक्रवार सुबह 5.30 बजे उन्हें कॉल पर सूचना मिली की इंदिरा गांधी इंटरनेशनल एयरपोर्ट के टर्मिनल-1 पर छत गिर गई। सूचना मिलते ही दमकल की तीन गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। अभी तक तीन घायल लोगों को अस्पताल पहुंचा दिया गया था लेकिन एक व्यक्ति फंसा हुआ था। उसे भी अब रेस्क्यू कर लिया गया है।

ऐसा ही हादसा जबलपुर एयरपोर्ट पर भी 

जबलपुर का नया एयरपोर्ट शहर की पहली बारिश झेल नहीं सका। 450 करोड़ की लागत से बने डुमना एयरपोर्ट बीते में गुरुवार (27 जून) को टर्मिनल बिल्डिंग के ड्राप एंड गो एरिया में टेंसाइल रूफ फटने से पानी का सैलाब सा आ गया और एक कार चकनाचूर हो गई। इस घटना में आयकर विभाग के एक अधिकारी और उनका ड्राइवर बाल-बाल बच गए।