Airport Threatened : इंदौर एयरपोर्ट को फिर धमकी मिली ‘5 फ्लाइट में 10 आदमी बम के साथ सवार!’ इसके बाद सुरक्षा कड़ी!

288

Airport Threatened : इंदौर एयरपोर्ट को फिर धमकी मिली ‘5 फ्लाइट में 10 आदमी बम के साथ सवार!’ इसके बाद सुरक्षा कड़ी!

फ्लाइट और यात्रियों की चेकिंग, इंदौर एयरपोर्ट को 10 महीने में 7 बार ऐसी धमकियां मिली!

Indore : इंदौर एयरपोर्ट पर धमकी मिली ‘आपके 5 विमानों में 10 आदमी बम के साथ सवार हैं। हर कोई कब्र में समा जाएगा।’ रविवार को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर ये धमकी भरा मैसेज पोस्ट किया गया। मैसेज में 5 फ्लाइट के नंबर भी दिए गए, जिसमें एक फ्लाइट अलायंस एयर की दिल्ली-इंदौर (9I 621) भी शामिल है।

इस मैसेज के बाद इंदौर के देवी अहिल्याबाई इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर सुरक्षा बढ़ा दी गई। अलायंस एयर की जिस दिल्ली-इंदौर फ्लाइट का मैसेज में जिक्र किया गया, उसने रविवार को दिल्ली से दोपहर 12.23 बजे उड़ान भरी और दोपहर 1.59 बजे इंदौर आई। जबकि, तय समय के अनुसार ये फ्लाइट दिल्ली से सुबह 11.30 बजे उड़ान भरती है और दोपहर 1.40 बजे इंदौर आती है।

फ्लाइट और यात्रियों की जांच

दिल्ली से जब ये फ्लाइट इंदौर एयरपोर्ट पर पहुंची तो सुरक्षाकर्मियों ने फ्लाइट के साथ ही यात्रियों की भी जांच की। लेकिन, एयरपोर्ट मैनेजमेंट ने इस मामले में कुछ भी कहने से इंकार किया। यही फ्लाइट 9I622 बनकर इंदौर से दोपहर 2.05 बजे दिल्ली के लिए रवाना होती है। लेकिन, इस धमकी के बाद सुरक्षा कारणों से यह फ्लाइट रविवार शाम 5.25 बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी। यह धमकी 12.57 बजे पोस्ट की गई।

इंदौर एयरपोर्ट को कुछ दिन पहले भी बम से उड़ाने की धमकी मिली चुकी है। इसके बाद एयरपोर्ट सहित पूरे इलाके में सिक्योरिटी बढ़ा दी गई। आने-जाने वाली फ्लाइट्स में सुरक्षा एजेंसियां लगातार जांच कर रही हैं। हालांकि, तब ई-मेल भेजने वाले के बारे में अधिक जानकारी नहीं मिली पाई थी। तब एयरपोर्ट के सिक्योरिटी इंचार्ज की ऑफिशियल आईडी पर ई-मेल आया था। जिसमें एयरपोर्ट को बम से उड़ाने की धमकी दी गई। इसके बाद सिक्योरिटी इंचार्ज ने तत्काल एरोड्रम थाना पुलिस से संपर्क कर मामले की जानकारी दी थी।

इंदौर एयरपोर्ट को 10 महीने में 7 बार ऐसी धमकियां मिली है। पहली बार 29 अप्रैल को धमकी मिली थी। उसके बाद 18 मई, 18 जून, 20 जून, 4 सितंबर, 4 अक्टूबर को भी धमकी मिली थी। ये सातवीं बार है जब फिर धमकी दी गई।