Asia Cup:भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला 28 अगस्त को

श्रीलंका नहीं, इस बार यूएई में होगा एशिया कप का आयोजन दुबई और शाहजाह में होंगे मैच, 11 सितंबर को होगा फाइनल

585

 

एशिया कप: भारत बनाम पाकिस्तान महामुकाबला 28 अगस्त को 

New Delhi:एशिया कप 2022 के पूरे शेड्यूल का ऐलान कर दिया गया है। एशिया कप का पहला मुकाबला 27 अगस्त को खेला जाएगा, इस दिन श्रीलंका और अफगानिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। इस बार का एशिया कप यूएई में खेला जाएगा। इसके बाद दूसरे दिन दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट मुकाबला होगा। 28 अगस्त दिन रविवार को भारत और पाकिस्तान की टीमें आमने सामने होंगी। ये मैच भी दुबई में खेला जाएगा।

 

तीसरा मुकाबला बांग्लादेश और अफगानिस्तान के बीच होगा। एशिया कप 2022 के सभी मुकाबले तीन दुबई और शारजाह में खेले जाएंगे। सभी लीग मैचों के बाद 11 सितंबर को एशिया कप का फाइनल दुबई में होगा।

भारतीय समय के अनुसार साढ़े सात बजे शुरू होंगे मैच

एशिया कप 2022 का आयोजन श्रीलंका में होना था, लेकिन श्रीलंका इस वक्त संकट के दौर से गुजर रहा है और क्रिकेट श्रीलंका ने इसके आयोजन से साफ इन्कार कर दिया था, इसके बाद ऐलान किया गया कि एशिया कप का आयोजन यूएई में किया जाएगा। इसी के बाद से लगातार पूरे शेड्यूल का इंतजार किया जा रहा था, जो अब सामने आ गया है। भारतीय समय के अनुसार सभी मैच शाम  साढ़े सात बजे से खेले जाएंगे। भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला भी एशिया कप के दूसरे दिन होगा, जिसका इंतजार लंबे अर्से से किया जा रहा था।

टी20 विश्व कप 2021 के बाद भारत और पाकिस्तान का मुकाबला

भारत और पाकिस्तान की टीमें इससे पहले साल 2021 के टी20 विश्व कप में आमने सामने हुई थी, जिसमें भारतीय टीम को दस विकेट से करारी का सामना करना पड़ा था, इसके बाद अब फिर से दोनों टीमें एक दूसरे से टक्कर के लिए तैयारी में जुटेंगी। भारतीय टीम अभी वेस्टइंडीज के दौरे पर है और वहां पांच मैचों की सीरीज खेली जा रही है। इस सीरीज के बाद भारतीय टीम टी20 मुकाबले के लिए इसी पाकिस्तान वाले मैच में उतरेगी। एशिया कप में उन खिलाड़ियों की भी वापसी होगी, जो अभी आराम कर रहे हैं।