
Ajay Singhal: 1992 बैच के IPS अधिकारी बने हरियाणा के DGP
चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने भारतीय पुलिस सेवा में 1992 बैच के वरिष्ठ IPS अधिकारी अजय सिंघल को राज्य का नया पुलिस महानिदेशक (DGP) नियुक्त किया। यह नियुक्ति तत्कालीन DGP ओपी सिंह (IPS:1992:HY) के सेवानिवृत्त होने के बाद की गई, जो अतिरिक्त प्रभार के साथ इस पद पर कार्यरत थे।
अजय सिंघल वर्तमान में राज्य सतर्कता एवं भ्रष्टाचार-विरोधी ब्यूरो के महानिदेशक के रूप में कार्यरत हैं । गौरतलब है कि तत्कालीन नियमित DGP शत्रुजीत सिंह कपूर (IPS: 1990) को 2001 बैच के IPS अधिकारी वाई पूरन कुमार की आत्महत्या के मामले में छुट्टी पर भेजे जाने के बाद ओपी सिंह को डीजीपी का अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया था ।
यह नियुक्ति संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित पैनल प्रक्रिया के बाद हुई है । बुधवार को हुई बैठक के बाद, यूपीएससी ने तीन वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों का एक पैनल हरियाणा सरकार को चयन हेतु भेजा। पैनल में शत्रुजीत सिंह कपूर, अजय सिंघल और आलोक मित्तल (IPS:1993) के नाम शामिल थे ।
UPSC पैनल के आधार पर, राज्य सरकार ने अजय सिंघल को हरियाणा के नियमित पुलिस महानिदेशक (DGP) के रूप में चुना और नियुक्ति आदेश जारी किए ।




