Akash Vijayvargiya Acquitted : देशभर में चर्चित बल्ला कांड में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत 10 आरोपी कोर्ट से बरी!

देखिए VDO : वकील उदयप्रताप सिंह कुशवाह ने क्या कहा!

883

Akash Vijayvargiya Acquitted : देशभर में चर्चित बल्ला कांड में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत 10 आरोपी कोर्ट से बरी!

 

Indore : Akash Vijayvargiya Acquitted : देशभर में चर्चित बल्ला कांड में पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय समेत 10 आरोपी कोर्ट से बरी हो गए !पांच साल पुराने बल्ला कांड से पूर्व विधायक आकाश विजयवर्गीय बरी हो गए। आकाश विजयवर्गीय समेत 10 आरोपियों को जिला कोर्ट ने बरी कर दिया। सोमवार को आए फैसले में पूूर्व विधायक विजयवर्गीय को राहत मिलने के बाद उनके समर्थकों ने लड्डू बांटे।

सुनवाई के दौरान शिकायत करने वालों का कहना था कि उन्होंने आकाश को बल्ला चलाते हुए नहीं देखा था, बल्कि आकाश के हाथ में बल्ला देखा था। कोर्ट ने सभी पक्षों को सुनने के बाद आज फैसला लिया।

मकान तोड़े जाने पर हुआ था विवाद 

नगर निगम का अमला गंजी कपाउंड क्षेत्र में खतरनाक मकान हटाने गए थे। इसका आकाश विरोध करने पहुंचे थे। उनका आरोप था कि नगर निगम अफसर मकान मालिकों से सांठ-गांठ कर मकानों को खतरनाक घोषित कर उन्हें तोड़ने का काम कर रहे है। आकाश पर आरोप था की उन्होंने मौके पर पहुंचे अफसर धीरेंद्र बायस पर बल्ला मार दिया था।

इसके बाद एमजी रोड पुलिस थाने में आकाश के खिलाफ शासकीय कार्य में बाधा डालने सहित अन्य धारा में केस दर्ज किया था। यह बल्ला कांड देशभर में चर्चित हुआ था।