तीसरे चीते की मौत पर बोले अखिलेश यादव, यह है प्रशासनिक हत्या

कूनो नेशनल पार्क, पूर्व मुख्यमंत्री ने लगाया जानवरों पर क्रूरता का आरोप

458

तीसरे चीते की मौत पर बोले अखिलेश यादव, यह है प्रशासनिक हत्या

भोपाल. समाजवादी पार्टी के मुखिया और उत्तरप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने एमपी के कूनो नेशनल पार्क में चीतों की लगातार हो रही मौतों पर सवाल उठाये हैं। उन्होंने ट्वीट कर इन मौतों को प्रशासनिक हत्या बताया है। इतना ही नहीं यादव ने इन मौतों पर दंडात्मक कार्रवाई की मांग की है। चीतों की मौत पर सियासत गरमाती जा रही है। अखिलेश यादव ने ट्वीट कर इन मौतों पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है यादव ने किया ट्वीट, कूना में तीसरे चीते की मौत दरअसल प्रशासनिक हत्या है। केवल राजनीतिक प्रदर्शन के लिए जो भाजपाई मजमा खड़ा किया था, उसका ये दायित्व भी बनता था कि विदेशी चीतों को बीमारी व आपसी संघर्ष से मुक्त सुरक्षित माहौल दें। ये जानवरों पर क्रूरता का स्पष्ट मामला है, इस मामले में दंडात्मक कार्रवाई।

गौरतलब है कि केंद्र सरकार चीतों के पुनर्वास का लगातार प्रयास कर रही है। इसी कड़ी में दक्षिण अफ्रीका से 12 और नामीबिया से 8 चीते भारत मंगाए गए थे। जिन्हें एमपी के कूनो नेशनल पार्क में छोडा गया था। इनमें से एक ओर मादा चीता दक्षा की मौत हो गई है। इसके पहले भी एक मादा और एक नर चीते की भी मौत हुई थी। पार्क में कुल 3 चीतों की मौत अबतक हो चुकी है। अब यहां पर 17 चीत बचे हैं।