Alcohol in Gas Tanker : गैस के टैंकर ने उगली सैकड़ों पेटी अंग्रेजी शराब, 500 पेटी से ज्यादा निकली!
धार से छोटू शास्त्री की रिपोर्ट
Dhar : इस बात पर कोई भरोसा करें या न करे, पर यह सच है कि गैस के टैंकर से भी शराब की पेटियां निकल सकती है। यह माजरा धार जिले के बग्गड़ का है, जहां एक गैस टैंकर को पकड़ने पर पुलिस को उसमें शराब की सैकड़ों पेटियां मिली! यह शराब किसकी है, कहां से आ रही थी और कहां जा रही थी अभी इसकी जांच होना बाकी है। लेकिन, गैस टैंकर का शराब हो उगलना अभी जारी है।
जिले के महू-नीमच हाईवे पर बग्गड़ में सादलपुर पुलिस को सूचना मिली कि शराब से भरा एक गैस टैंकर इस मार्ग से निकल रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने टैंकर को रोका तो टैंकर चालक मौका पाकर फरार हो गया। अब पुलिस के सामने चुनौती यह थी कि वाकई में इस टैंकर में शराब भरी है या गैस है। टैंकर का चालक तो मौका पाकर फरार हो चुका था। गैस के टैंकर को खोलकर चेक करने का कोई रास्ता नहीं था। इसलिए पुलिस ने टैंकर को खोलने के लिए उसके विशेषज्ञों को बुलाया। क्योंकि, चुनौती यह थी, कि इसमें अगर गैस होती है तो टैंकर को खोलना खतरे से खाली नहीं होता!
वहीं पुलिस ने मौके को भांपते भापते हुए टैंकर को खोलने के लिए स्पेशल विशेषज्ञों को बुलाया और टैंकर को खुलवाया। जैसे ही टैंकर को खुलवाया तो पुलिस चकित रह गई। इस गैस के टैंकर में शराब की पेटियां भरी हुई थी।
कुक्षी में हुए अवैध शराब के गोरखधंधे को IAS नवजीवन पवार द्वारा बेनकाब करने के बाद लगता है कि माफिया ने यह नया रास्ता और नया तरीका अपनाया है। हालांकि, अभी टैंकर में से शराब की पेटियां निकालने का काम पुलिस के द्वारा किया जा रहा है। पेटियों को बाहर निकाल कर उनके बैच नंबर से और शराब कौन से ब्रांड की है मिलान किया जाएगा उसके बाद ही पता लग सकेगा कि शराब की कुल कितनी पेटियां इस गैस के टैंकर में से जब्त की गई। यह पूरी कार्रवाई अभी तक जारी है।
पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने बताया कि अभी शराब की पेटियों को टैंकर से निकाला जा रहा है इसकी गिनती होना बाकी है। उसके बाद ही कुछ बता पाएंगे। अभी तक 500 पेटी शराब टैंकर से निकली जा चुकी है जो मैकडोनाल्ड , रॉयल चैलेंज ओर आल सीजन शराब की पेटिया है। इस अवैध शराब की पेटियों की कीमत लगभग 70 से 80 लाख रुपए बताई जा रही है।