
Alcohol Seized in Container : फ़िल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर सीमेंट की बोरियों में छुपाई 811 पेटियां शराब पकड़ी!
पुलिस ने बड़ा नेटवर्क तोड़ा, आरोपी ड्राइवर गिरफ्तार, पुलिस सप्लाई नेटवर्क की तलाश में लगी!
Indore : शहर में शराब तस्करी का बड़ा मामला सामने आया है, जिसमें तस्करों ने फ़िल्म ‘पुष्पा’ की तर्ज पर सीमेंट की बोरियों के बीच शराब छुपाकर परिवहन करने की कोशिश की। इंदौर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए शुक्रवार देर रात कनाड़िया थाना क्षेत्र के एचआर रिसोर्ट के सामने एक कंटेनर (ट्रक) से करीब 811 पेटियां विदेशी शराब जब्त की, जिसकी मात्रा लगभग 8 हजार लीटर बताई जा रही है। इसकी कीमत करीब 80 लाख रूपए आंकी गई।
पुलिस के मुताबिक यह शराब गुजरात भेजी जा रही थी। छापे के दौरान ट्रक चालक प्रेमाराम जाट (निवासी बाड़मेर, राजस्थान) को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में पुलिस को तस्करी के बड़े नेटवर्क का पता लगाने की उम्मीद है। जब्त की गई शराब में रॉयल चैलेंज और ऑल सीजन सहित कुछ विदेशी ब्रांड शामिल हैं। पुलिस को शक है कि यह खेप राजस्थान या हरियाणा से लाई गई होगी।

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि बोतलों पर किसी भी तरह के सरकारी टैग या मार्किंग नहीं मिली है, जिससे यह भी संदेह है कि शराब नकली या मिलावटी हो सकती है। फिलहाल फॉरेंसिक और एक्साइज विभाग इसकी जांच कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार गुजरात में शराबबंदी होने के कारण वहां तस्करी का अवैध कारोबार जोरों पर है। तस्कर अक्सर नए तरीके अपनाकर खेप भेजते हैं। कभी सब्जियों तो कभी अनाज की बोरियों में। इस बार सीमेंट की बोरियों के बीच शराब छुपाई गई थी।
एडिशनल डीसीपी अमरेंद्र सिंह ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी से कड़ी पूछताछ जारी है। प्रारंभिक जांच में यह सिर्फ एक खेप नहीं बल्कि बड़े गिरोह से जुड़ा मामला लग रहा है। पुलिस जल्द ही पूरे नेटवर्क का खुलासा करने का दावा कर रही है।





