Alert on Illegal Tree Felling : अवैध पेड़ कटाई पर MP में AI अलर्ट, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना!

5 जिलों में एआई आधारित 'रियल टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम' लागू, जल्द पूरे प्रदेश में विस्तार!

422

Alert on Illegal Tree Felling : अवैध पेड़ कटाई पर MP में AI अलर्ट, ऐसा करने वाला देश का पहला राज्य बना!

Bhopal : पेड़ों की अवैध कटाई और जंगलों में अतिक्रमण रोकने के लिए प्रदेश सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया। यह देश का पहला राज्य बन गया, जहां अवैध कटाई पर रियल टाइम अलर्ट वन विभाग को मिलेगा। ‘एआई’ आधारित फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम को पायलट प्रोजेक्ट के तौर पर शिवपुरी, गुना, विदिशा, बुरहानपुर और खंडवा जिलों में लागू किया गया है। 7 जून के बाद इसे प्रदेश के सभी जिलों में लागू किया जाएगा।

यह सिस्टम सैटेलाइट इमेज, मशीन लर्निंग और फील्ड फीडबैक की मदद से काम करता है। जैसे ही जंगल में अवैध गतिविधि होती है, वन विभाग को तुरंत सूचना मिलती है, जिससे तुरंत कार्रवाई संभव हो सकेगी।

IMG 20250428 WA0011

डीएफओ ने सिस्टम बनाया 

एआई आधारित रियल-टाइम फॉरेस्ट अलर्ट सिस्टम की कोडिंग गुना डीएफओ अक्षय राठौर ने खुद की है। आईआईटी रुड़की से शिक्षित अक्षय राठौर के मुताबिक, यह क्लाउड बेस्ट सिस्टम गूगल के सर्वर से सीधे इमेज एक्सेस कर अलर्ट जनरेट करता है। पहली बार हमने सैटेलाइट, एआई और फील्ड फीडबैक को एक सिस्टम में जोड़ा है। इससे निगरानी न सिर्फ मजबूत होगी, बल्कि तुरंत कार्रवाई भी संभव हो सकेगी। गुना में सिस्टम की टेस्टिंग पूरी हो चुकी है और यह पूरी तरह सफल रहा। अब इसे 7 जून से पूरे प्रदेश में लागू किया जाएगा।

निगरानी सटीक और तेज होगी 

गुना डीएफओ अक्षय राठौर ने बताया, यह सिस्टम गूगल अर्थ इंजन से ली गई सैटेलाइट इमेज का उपयोग करता है। बीट गार्ड को मौके से चारों दिशाओं की तस्वीरें भेजनी होंगी, जिससे अधिकारियों की निगरानी सटीक और तेज होगी।