Alia Bhatt;गुलाबी शरारे ने खींचा सभी का ध्यान,एक्ट्रेस ने इस पर ‘बेबी ऑन बॉर्ड’ लिखवाया

920

Alia Bhatt;गुलाबी शरारे ने खींचा सभी का ध्यान,एक्ट्रेस ने इस पर ‘बेबी ऑन बॉर्ड’ लिखवाया

आलिया भट्‌ट और रणबीर कपूर की फिल्म ब्रह्मास्त्र 9 सितंबर को रिलीज होने वाली है। ब्रह्मास्त्र की टीम फिल्म को प्रमोट करने में कोई कमी नहीं छोड़ रही है। हाल ही में आलिया, रणबीर, करण जौहर, मौनी रॉय, नागार्जुन अक्किनेनी, एसएस राजामौली और जूनियर एनटीआर समेत फिल्म की पूरी टीम प्री-रिलीज इवेंट में हैदराबाद पहुंचे। इवेंट के दौरान आलिया ने तेलुगु में केसरिया सॉन्ग गाकर वहां मौजूद सभी लोगों का दिल जीत लिया। साथ ही आलिया ने रणबीर की तरफ इशारा करते हुए भी सॉन्ग की कुछ लाइनें रोमांटिक अंदाज में गाईं।

Brahmastra Promotions Alia Bhatt Alia Bhatt Draws Limelight With Her Outfit Written On Back Of Her Suit Baby - Alia Bhatt: ब्रह्मास्त्र के प्रमोशन पर आलिया ने अपनी ड्रेस से खींचा सबका

इन दिनों आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी के कारण सुर्खियों में बनी हुई है। एक्ट्रेस की बेबी बंप करने की तस्वीरें तो सोशल मीडिया पर अक्सर वायरल होती रहती है। इस बार आलिया की पिंक कलर की ड्रेस ने सभी का ध्यान खींच लिया है।

रणबीर कपूर (Ranbir Kapoor) और आलिया की फिल्म ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। दोनों स्टार्स अपनी पूरी टीम के साथ मूवी का जमकर प्रमोशन कर रहे हैं।ब्रह्मास्त्र (Brahmastra) फिल्म आलिया भट्ट के लिए कई वजह से बेहद खास है। है

Alia Bhatt के गुलाबी शरारे ने खींचा सभी का ध्यान, बेबी के लिए लिखाया ये खास मैसेज

 

दराबाद में होने वाले इवेंट के लिए आलिया एक खास आउटफिट में नजर आई। एक्ट्रेस का नया आफटफिट उनके फैंस को काफी ज्यादा पसंद आया। लेकिन कुछ यूजर्स आलिया को इसके लिए ट्रोल भी कर रहे हैं। आलिया के गुलाबी रंग के शरारे पर सभी की नजरे अटक गई। एक्ट्रेस ने इस पर ‘बेबी ऑन बॉर्ड’ लिखवाया था। वीडियो में आलिया इस टैगलाइन को फ्लॉन्ट करती भी नजर आई।

Aamir Khan ;’ बुरी तरह टूटे आमिर खान, वीडियो शेयर कर कहा, ‘अगर मैंने किसी का दिल…