12वीं फेल देख विक्रांत मैसी की मुरीद हुईं आलिया भट्ट, तारीफ में कही ये बात

478

12वीं फेल देख विक्रांत मैसी की मुरीद हुईं आलिया भट्ट, तारीफ में कही ये बात

’12वीं फेल’ देखने वाली अभिनेत्री आलिया भट्ट ने जीवनी नाटक में विक्रांत मैसी के प्रदर्शन की सराहना की। आज एक्ट्रेस ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक पोस्ट के साथ ’12वीं फेल’ का पोस्टर शेयर किया।

आलिया ने पोस्ट में लिखा ” बीते कुछ टाइम में मैंने देखी सबसे खूबसूरत फिल्मों में से एक! इतने शानदार प्रदर्शन के साथ, बहुत ज्यादा खूबसूरत!! @vikantmassey आप इतने शानदार थे कि मैं हैरान हूं! दिल छू लेने वाली फिल्म है।

These Candid Photos Of Alia Bhatt & That “Nescafe Cartoonist” Will Make You Ship Them Hard!

आपको बता दें कि विधु विनोद चोपड़ा द्वारा निर्देशित, ’12वीं फेल’ यूपीएससी के उम्मीदवारों के इर्द-गिर्द घूमती है और वास्तविक जीवन के अनुभवों पर आधारित है। ये उन लाखों छात्रों के कठिन संघर्षों पर आधारित है जो यूपीएससी प्रवेश परीक्षा की कोशिश करते हैं।

Alia Bhatt lauds Vikrant Massey and Medha Shankar starrer 12th Fail; says, “One of the most beautiful films I have seen in a while!” 12 : Bollywood News - Bollywood Hungama

फिल्म में काम करने पर अभिनेता विक्रांत ने मीडिया को बताया था कि ये फिल्म विधु विनोद चोपड़ा की बहुत ही शानदार फिल्म है जो कठिन वास्तविकता पर आधारित है और एक बहुत ही कठिन फिल्म है। भूमिका बहुत चुनौतीपूर्ण थी। मुझे वजन कम करना पड़ा और अपनी स्किन का रंग काला करना पड़ा।

Twinkle Khanna graduated: 50 साल की उम्र में ट्विंकल खन्ना ने किया पोस्ट ग्रेजुएशन, अक्षय कुमार ने किया इमोशनल पोस्ट