आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आजकल लाइमलाइट में; बेबी बंप के साथ फोटो हो रहे वायरल

780
(Alia Bhatt

आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आजकल लाइमलाइट में;बेबी बंप के साथ फोटो हो रहे वायरल

बॉलीवुड ब्यूटी आलिया भट्ट (Alia Bhatt) आजकाल लाइमलाइट में छाई हुई हैं। गौरतलब है कि एक्ट्रेस इन दिनों अपना प्रेग्नेंसी पीरियड एन्जॉय कर रही हैं। हालांकि एक्ट्रेस प्रेग्नेंसी में भी काम कर रही हैं। हाल ही में एक्ट्रेस का लेटेस्ट लुक सामने आया है। आलिया भट्ट (Alia Bhatt) की यह तस्वीरें इंटरनेट वर्ल्ड में धूम मचा रही है।

फ्लॉन्ट किया बेबी बंप

आलिया (Alia Flaunts baby bump in latest look) ने सबसे अपने इंस्टाग्राम हैंडल से अपना लेटेस्ट लुक शेयर किया, जिसमें वो गुच्ची के पिंक टॉप और ब्लैक कलर ओवरकोट के साथ ब्लैक ट्राउजर में नजर आईं। उन्होंने इस दौरान पहली बार अपने बेबी बंप को फ्लॉन्ट करते हुए पोज दिए। एक्ट्रेस के चेहरे पर प्रेग्नेंसी ग्लो साफ नजर आ रहा है। खुले बालों और लाइट मेकअप के साथ आलिया बेहद खूबसूरत लग दिखाई दीं।

(Alia Bhatt

एक्ट्रेस की तस्वीर सामने आते ही सोशल मीडिया पर छा गई। बी-टाउन की हसीनाओं ने आलिया के लिए तारीफों के पुल बांधे। वहीं आलिया की फेवरेट एक्ट्रेस और उनकी ननद करीना कपूर खान (Kareena Kapoor Khan) ने भी उनकी तारीफ की। उन्होंने लिखा- ‘उफ्फ ओनिंग इट एंड हाओ।’ वहीं रणबीर कपूर की बहन रिद्धिमा कपूर ने भी आलिया पर प्यार लुटाया है।

article l 2022719715494556985000

प्रेग्नेंसी में कर रही हैं काम

जहां एक तरफ कहा जाता है कि प्रेग्नेंसी के बाद एक्ट्रेस का करियर खत्म हो जाता है। वहीं आलिया भट्ट ने इस ट्रेंड को तोड़ते हुए आलिया भट्ट ने अलग उदाहरण सेट किया है। आलिया भट्ट अपनी प्रेग्नेंसी में भी काम कर रहे हैं। हाल ही में एक्ट्रेस अपनी पहली हॉलीवुड फिल्म की शूटिंग खत्म करके आई हैं।

इन फिल्मों में आएंगी नजर

स्टार के वर्क फ्रंट की बात करें तो बहुत जल्द रणबीर कपूर बहुत जल्द अपनी पत्नी आलिया भट्ट के साथ भी फिल्मी पर्दे पर नजर आएंगे। फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ (Brahmastra) में यह जोड़ी पहली बार साथ नजर आएगी। स्टार कपल आजकल इसी फिल्म के प्रोमोशन में बीजी हैं। फैंस बेसब्री से इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं।