Alia’s advice : अच्छी नींद लोगे, तो ज्यादा स्वस्थ रहोगे!

सुकून वाली नींद के लिए स्लीपिंग सॉल्यूशन प्रोडक्‍ट्स के शोध जारी

425

Alia’s advice : अच्छी नींद लोगे, तो ज्यादा स्वस्थ रहोगे!

Indore : त्योहारों का समय खरीदारी के लिए ज्यादा शुभ माना जाता है। इस दौरान लोग अपनी लाइफस्टाइल को अपग्रेड करने पर काफी खर्च करते हैं। अपनों के लिए उपहार खरीदते हैं, खुद के लिए सुविधाएं तलाशते हैं और नए वाहन भी लेते हैं। घरों को सुंदर बनाने के लिए उनका मेकओवर करते हैं। हालांकि, त्यौहार के मूड में उपभोक्‍ता कई बार सबसे जरूरी चीज को भूल जाते हैं और वह है नींद, जिसका अच्‍छी सेहत से गहरा नाता है।

स्वस्थ रहन सहन के लिए त्योहारों के इस सीजन का मंत्र है अच्‍छी नींद के साथ अपनी सेहत में निवेश करना। ड्यूरोफ्लेक्स की नेशनल ब्रांड एम्बेसडर आलिया भट्ट यही संदेश तो दे रही हैं। वे उपभोक्ताओं को अच्छी नींद के लिए देश के प्रमुख स्लीप सॉल्यूशन प्रदाता ड्यूरोफ्लेक्स में निवेश के लिए प्रोत्साहित कर रही हैं।

आलिया बताती हैं कि उनकी अच्छी सेहत का राज है सुकून भरी नींद! इसके लिए वे डॉक्टर द्वारा बताए ड्यूरोफ्लेक्स की ड्यूरोपेडिक मैट्रेस का इस्तेमाल करती हैं। वे इस दिवाली नींद से जुड़ी जरूरी चीजों के मामले में सही चुनाव करने के लिये प्रोत्साहित कर रही हैं। ऐसे उत्पाद चुनने के लिए कह रही हैं जिन पर शोध किया गया हो और जो विशेषज्ञों द्वारा मान्य हो।
ड्यूरोफ्लेक्स के सीईओ मोहन राज जगन्निवासन ने कहा कि हमारा मिशन हर भारतीय को बेहतर नींद देना है। हम शोध में लगातार निवेश कर रहे हैं, ताकि सही गुणवत्ता वाली नींद के लिए बेहतरीन स्लीप सॉल्यूशन प्रोडक्‍ट्स की पेशकश कर सकें। त्योहारों के इस सीजन में हम जानकारी के साथ चुनाव करने और भरोसेमंद स्‍लीप प्रोडक्‍ट्स में निवेश करने के लिए उपभोक्ताओं का मार्गदर्शन करना चाहते हैं, ताकि वे अच्छी तरह सोएं, स्वस्थ रहें और पूरे जोश के साथ त्योहार मनाएं।