
अलीराजपुर: अवैध रूप से संचालित हेल्थ क्लीनिकों पर प्रशासन की कार्रवाई
अलीराजपुर। कलेक्टर डॉ. अभय अरविंद बेडेकर के निर्देश पर अलीराजपुर जिले के ग्राम नानपुर में अवैध रूप से संचालित हेल्थ क्लीनिकों के खिलाफ छापामार कार्रवाई की गई। अनुविभागीय अधिकारी तपीस पांडे के नेतृत्व में की गई इस कार्रवाई के दौरान माली मोहल्ले में अपूर्व राय द्वारा बिना डिग्री के दंत चिकित्सक के रूप में क्लीनिक चलाया जा रहा था, वहीं प्रकाश मंडल द्वारा घर में होम नर्सिंग का संचालन किया जा रहा था। दोनों के पास इलाज के लिए आवश्यक कोई प्रमाणिक दस्तावेज नहीं मिले, जिसके बाद दोनों क्लीनिकों को सील कर दिया गया और वहां से दवाइयां जब्त की गईं। ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर को प्रकरण तैयार कर नियमानुसार कार्रवाई के निर्देश दिए गए। इस दौरान तहसीलदार श्रीमती सविता राठी, पटवारी, राजस्व अमला और अन्य विभागीय अधिकारी भी मौजूद रहे। प्रशासन ने स्पष्ट किया कि आगे भी इस तरह की कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।
जनजाति बहुल जिले में झोलाछाप डॉक्टरों की समस्या लंबे समय से बनी हुई है। गरीब और अनपढ़ लोग तत्काल आराम वाले इलाज के कारण इन फर्जी डॉक्टरों के झांसे में आ जाते हैं, हाई डोज वाले इनके इलाज से कई बार ग्रामीणों की जान पर बन आती है। राजनीतिक संरक्षण और प्रशासनिक दृढ़ता की कमी के चलते पिछले दो दशकों में ये अवैध क्लीनिक खूब फल-फूल गए हैं। प्रशासन साल में कभी-कभी एक आध बार सख्ती दिखाता है, लेकिन इस समस्या के स्थायी समाधान के लिए जनजागरूकता, सख्त कानून और राजनीतिक इच्छाशक्ति भी जरूरी है।





