
ALIRAJPUR CMHO: प्रदेश के ख्यातनाम डॉ. राजेश अतुलकर को अलीराजपुर जिले की जिम्मेदारी
▪️राजेश जयंत▪️
ALIRAJPUR: मध्य प्रदेश शासन लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा ने प्रशासकीय व्यवस्था में महत्वपूर्ण निर्णय लेते हुए प्रशासनिक कार्य सुविधा की दृष्टि से एक अहम आदेश जारी किया है। संचालनालय लोक स्वास्थ्य एवं चिकित्सा शिक्षा, भोपाल द्वारा जारी आदेश के अनुसार डॉ. राजेश अतुलकर को जिला आलीराजपुर में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी का प्रभार सौंपा गया है।

आदेश के तहत वर्तमान में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चिचोली, जिला बैतूल में मुख्य खण्ड चिकित्सा अधिकारी के पद पर पदस्थ डॉ. राजेश अतुलकर को तत्काल प्रभाव से अन्य आगामी आदेश तक मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला अलीराजपुर के प्रभार में पदस्थ किया गया है। यह निर्णय जिले में स्वास्थ्य सेवाओं के बेहतर संचालन, प्रशासनिक समन्वय और स्वास्थ्य योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।

▪️गोल्डन अवॉर्ड से सम्मानित
▫️गोल्डन अवार्ड ऑफ इंडिया से सम्मानित भरोसेमंद चिकित्सक
डॉ. राजेश अतुलकर की पहचान एक समर्पित और जनविश्वास प्राप्त चिकित्सक के रूप में रही है। बैतूल जिले के चिचोली में पदस्थ रहते हुए उन्हें गोल्डन अवार्ड ऑफ इंडिया के अंतर्गत द मोस्ट ट्रस्टेड अवार्ड से सम्मानित किया गया है। वे मध्यप्रदेश के पहले ऐसे डॉक्टर हैं जिन्हें यह प्रतिष्ठित सम्मान प्राप्त हुआ। गोल्डन अवार्ड ऑफ इंडिया पुणे द्वारा देशभर से तीन हजार से अधिक नामांकन प्राप्त हुए थे, जिनमें से जूरी ने पूरे देश से केवल 14 डॉक्टरों का चयन किया था। इस सूची में मध्यप्रदेश से डॉ. राजेश अतुलकर एकमात्र चयनित चिकित्सक रहे।
▪️ब्रांड्स इम्पैक्ट बेस्ट डॉक्टर्स अवार्ड
▫️डॉ. राजेश अतुलकर को वर्ष 2022 में ब्रांड्स इम्पैक्ट बेस्ट डॉक्टर्स अवार्ड से भी सम्मानित किया जा चुका है। उन्हें मध्यप्रदेश के सबसे भरोसेमंद सोनोलॉजिस्ट के रूप में इंडियाज बेस्ट डॉक्टर्स अवार्ड 2022 प्रदान किया गया था। यह सम्मान ब्रांड्स इम्पैक्ट द्वारा आयोजित राष्ट्रीय स्तर के समारोह में दिया गया, जहां यह पुरस्कार अभिनेत्री अमीशा पटेल द्वारा प्रदान किया गया। यह अवार्ड सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान देने वाले डॉक्टरों को दिया जाता है।
▪️पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में दो दशकों की सेवा
▫️एमबीबीएस और अल्ट्रासोनोग्राफी में डिप्लोमा प्राप्त डॉ. अतुलकर पिछले लगभग दो दशकों से मध्यप्रदेश के पिछड़े और आदिवासी क्षेत्रों में निरंतर सेवाएं दे रहे हैं। प्राकृतिक आपदाओं से लेकर दूरस्थ ग्रामीण अंचलों तक उन्होंने आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के लोगों को गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं उपलब्ध कराईं। कोविड 19 महामारी के दौरान वे अपने क्षेत्र में एकमात्र एलोपैथिक चिकित्सक के रूप में चौबीसों घंटे सेवा में जुटे रहे, जिससे क्षेत्र में मृत्यु दर को नियंत्रित करने में अहम भूमिका निभाई।
▪️राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर पहचान
▫️डॉ. अतुलकर रॉयल कॉलेज ऑफ रेडियोलॉजिस्ट, इंटरनेशनल सोसाइटी ऑफ अल्ट्रासाउंड इन ऑब्स्टेट्रिक्स एंड गायनेकोलॉजी, यूरोपियन सोसाइटी ऑफ रेडियोलॉजी, आईएमएआईओएस यूएसए और रेडियोपीडिया सहित पांच अंतरराष्ट्रीय अल्ट्रासाउंड सोसायटी के सदस्य हैं। वे अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार संगठन के बैतूल जिला अध्यक्ष भी हैं। वे गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले मरीजों को निःशुल्क प्रसूति सोनोग्राफी और वृद्धावस्था संबंधी सेवाएं भी उपलब्ध कराते रहे हैं।
▪️आलीराजपुर को बड़ी उम्मीदें
▫️राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सम्मानित, प्रशासनिक अनुभव और जमीनी कार्यशैली के लिए पहचाने जाने वाले डॉ. राजेश अतुलकर को सीएमएचओ का प्रभार मिलने से जनजातीय बहुल आलीराजपुर जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, निगरानी व्यवस्था और जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन को नई दिशा मिलने की उम्मीद जताई जा रही है।





