आलीराजपुर के कलेक्टर- SP की खाटला बैठकें ,जन समस्याओं के निराकरण की सार्थक पहल

487

आलीराजपुर के कलेक्टर- SP की खाटला बैठकें ,जन समस्याओं के निराकरण की सार्थक पहल

अनिल तंवर की रिपोर्ट 

आलीराजपुर: मध्य प्रदेश के आदिवासी बहुल आलीराजपुर में कलेक्टर- SP की खाटला बैठकें जन समस्याओं के मौके पर निराकरण की सार्थक पहल साबित हो रही है।

IMG 20240620 WA0092

आज भी दोनों अधिकारियों द्वारा ग्राम खुशहाल बयड़ी थाना उदयगढ़ में ग्राम वासियों की खाटला बैठक ली।

कलेक्टर आलीराजपुर अभय बेड़ेकर द्वारा पानी की समस्या,भूमि संबंधित समस्या का तत्काल मौके पर ही किया गया। तहसीलदार व एसडीएम जोबट को निर्देशित कर निराकरण किया गया | खाटला बैठक में ग्राम खुशहाल बयडी , भांडा खापर ,बावड़ी खुर्द ,पिपलिया , जाबुखेड़ा, धामंदा के ग्रामीण व प्रशासन एवं पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।

पुलिस अधीक्षक आलीराजपुर राजेश व्यास द्वारा ग्रामवासियों को समझाया गया कि अधिक से अधिक बालक/बालिकाओं को स्कूल भेजें तथा उन्हें पढ़ाए । महिलाओं को “पुलिस दीदी”की जानकारी दी गई व साइबर अपराध घटित होने संबंधित जानकारी भी दी गई जिसमें ओटीपी ना बताना, आमजन को फोन कॉल पर बातचीत न करना । साथ ही साथ डीजे पर पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाना व शराब न पीना तथा साहूकारों से दूर रहने व कोई साहूकार परेशान करे तो उसकी सूचना तत्काल थाना उदयगढ़ को देने की समझाइए दी गई ।

यह भी आश्वासन दिया गया कि पुलिस आमजन के लिए 24 घंटे तैयार है आप जब फोन करेंगे तब पुलिस आपके द्वार पर होगी बताया।

 

बताया गया है कि भविष्य में पुनः इस प्रकार की खाटला बैठक आयोजित कर आमजन की समस्या का निराकरण मौके पर ही किया जाएगा।